India vs Pakistan Final: एशिया कप में एक नया इतिहास बनने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में पहले कभी फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने नहीं आई हैं. कुछ ही घंटों में एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. यूं तो फॉर्मेट कोई भी हो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है लेकिन फाइनल में पाकिस्तान रंग बदल देता है. यह हम नहीं बल्कि इसकी गवाही भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल के आंकड़े दे रहे हैं.
दो बार हार चुका पाकिस्तान
पाकिस्तान एशिया कप 2025 में भारत से दो बार शिकस्त झेल चुका है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा. ओवरऑल टी20 के आंकड़ों में भी पाकिस्तान भारत के करीब भी नजर नहीं आता है. लेकिन जब फाइनल की बात आती है तो कुछ भी एकतरफा नजर नहीं आता. मल्टीनेशन फाइनल मुकाबलों की बात करें तो भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खिताबी जंग 5 बार देखने को मिली है.
भारत के डरावने आंकड़े
टीम इंडिया अक्सर पाकिस्तान पर हावी रही है. सूर्यकुमार यादव भी पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में ओवरकॉन्फिडेंट नजर आए. उन्होंने संवाददाताओं से इसे राइवलरी कहने से मना किया, क्योंकि भारत हमेशा पाकिस्तान पर हावी रहा. लेकिन फाइनल में उन्हें सावधान रहना होगा. क्योंकि इतिहास गवाह है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने रंग बदला है और इसके आंकड़े भी डरावने हैं.
ये भी पढे़ं.. IND vs PAK Final: ‘No Handshake’ से भी बड़ा जख्म.. फाइनल से पहले ट्रॉफी फोटो शूट रद्द, फिर तिलमिलाएगा पाकिस्तान?
3 बार हारा भारत
मल्टीनेशन फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 बार टक्कर हुई है जिसमें से पाकिस्तान ने भारत को 3 बार करारी शिकस्त दी है. भारत के नाम महज 2 जीत नसीब हुई हैं. एशिया कप 2025 में भी पाकिस्तान की टीम 2 बार भले ही हार चुकी है, लेकिन सूर्या एंड कंपनी पर भारी पड़ सकती है. साल 1986 और 1994 में ऑस्ट्रल एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को करारी हार दी थी. इसके बाद साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा मैच विनर साबित हुए थे.