IND vs SL: निसंका का शतक बेकार… सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को हराया, एशिया कप में अजेय टीम इंडिया

IND vs SL: निसंका का शतक बेकार… सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को हराया, एशिया कप में अजेय टीम इंडिया


IND vs SL Asia Cup Super Over Match: भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का आखिरी सुपर-4 मैच खेला गया, जिसका रोमांच किसी फाइनल से कम नहीं था. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 202 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस ऐतिहासिक लक्ष्य का पीछा करते हुए पथुम निसांका के शतक से श्रीलंका ने भी पूरे 20 ओवर खेलकर 202 रन बना दिए, जिससे मैच सुपर ओवर में पहुंच गया. सुपर ओवर में भारत ने एक गेंद में ही जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का टूर्नामेंट में अजेय रहने का सिलसिला बरकरार है. भारत ने जीत का सिक्सर लगाया. टीम इंडिया 9वीं बार एशिया कप जीतने के लिए 28 सितंबर को पाकिस्तान से इसी मैदान पर फाइनल में भिड़ेगी.

सुपर ओवर में पहली गेंद पर भारत की जीत

सुपर ओवर में श्रीलंका सिर्फ दो रन बना सकी. कुसाल परेरा और दासुन शनाका ने अपना विकेट बिना खाता खोले बिना ही गंवाया. कामिंडु मेंडिस 1 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की तरफ से सुपर ओवर अर्शदीप ने डाला. जीत के लिए जरूरी 3 रन सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर बनाकर टीम को जीत दिला दी. उनके साथ पारी की शुरुआत करने गिल आए थे. श्रीलंका के लिए सुपर ओवर लेकर वानिंदु हसरंगा लेकर आए थे.

Add Zee News as a Preferred Source




Source link