Last Updated:
Katrina Kaif pregnancy news: 42 वर्षीय कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी चर्चा में है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या 40 के बाद मां बनना सुरक्षित है. जबलपुर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधा चौबे ने सबकुछ बताया है.
जबलपुर. 40 साल की उम्र के बाद यदि महिला प्रेग्नेंट होती है,तो उस वक्त बच्चे की हालत कैसी होती होगी और 9 महीना पूरा होने से पहले और बाद में क्या बच्चे में कोई फर्क होता है. उम्र के लिहाज से यह प्रश्न दिमाग में आता ही है, क्योंकि बॉलीवुड के दो मशहूर सितारे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही मॉम और डैड बनने वाले हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब से कैटरीना कैफ के बेबी बंप के साथ फोटो शेयर हुई, तब से लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
सावधानी बरतना जरूरी, स्वास्थ्य पर हो सकता हैं असर!
जबलपुर के सुधा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की एक्सपर्ट वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति विशेषज्ञ डॉ सुधा चौबे ने लोकल 18 से बताया 40 साल की उम्र के बाद प्रेगनेंसी में थोड़ा रिस्क भी हो सकता है और नहीं भी. दोनों ही कंडीशन अप्लाई होती है. जहां बच्चे मेंटली बैकवर्ड हो सकते हैं लेकिन आज के समय बहुत सारे टेस्ट किए जाते हैं. जिससे गुंजाइश न के बराबर ही होती है. डिलीवरी होने के पहले जब बच्चा पेट में होता है, तब 3 महीने के दौरान एंटी स्कैनिंग की जाती है. इतना ही नहीं साढ़े 4 से साढ़े 5 महीने के भीतर टारगेटेड स्कैनिंग भी की जाती है. जिससे सारी चीज पता चल जाती है कि किसी प्रकार का डिफेक्ट तो नहीं है. जिसमें बोन से लेकर हार्ट, ब्रेन, लंग्स सभी शामिल होते हैं. यदि किसी तरह की परेशानी सामने आती है तब डॉक्टर्स सलाह देते हैं.
बच्चे बैकवर्ड होने के थोड़े बहुत हो सकते हैं चांस
उन्होंने बताया यदि महिलाएं साढे चार से पांच महीने क्रॉस कर जाती है और सारी जांच नॉर्मल होती है. तब डिलीवरी भी नॉर्मली होती है. किसी तरह की परेशानी न के बराबर ही होती है. लेकिन बच्चे बैकवर्ड होने के थोड़े बहुत चांस जरूर होते हैं. इसके लिए प्रिकॉशन रखना जरूरी होता है. मेडिसिंस समय-समय पर लेना चाहिए ओवरडोज दवाइयां का नहीं करना चाहिए विटामिन और मिनरल्स पर्याप्त होने चाहिए. पेन किलर और एंटीबायोटिक मेडिसिंस लेने से बचना चाहिए. कुछ महिलाएं ड्रिंक और स्मोकिंग करती हैं इसे भी अवॉइड करना चाहिए. यदि इन सभी चीजों से परहेज किया जाए तब बच्चा नार्मल ही होगा.
15 से 30 दिनों में रुटीन चेकअप कराना बेहतर
उन्होंने बताया जो गांव की महिलाएं होती हैं. उनमें थोड़ी बहुत संदेह की स्थिति होती है क्योंकि वह इतना एजुकेटेड नहीं होती और किसी के भी कहने पर दवाइयां ले लेती हैं. लेकिन एजुकेटेड महिलाएं हर तरीके की सावधानी रखती हैं इसीलिए 40 साल की उम्र के बाद भी इतनी परेशानी नहीं जाती. एजुकेटेड महिलाएं हर 15 से 30 दिन में रुटीन चेकअप के लिए भी जाती हैं. लिहाजा 40 साल की उम्र में 80 और 20% का रेशियो होता है. जहां 20% चांस बच्चों के बैकवर्डनेस होने के हो सकते हैं.
उन्होंने बताया 25 साल से लेकर 30 साल की महिलाओं की डिलीवरी नॉर्मल ही होती है क्योंकि उनका शरीर स्वस्थ होता है. बकायदा शरीर में प्रोटीन होता हैं, जिसके चलते बेबी में परेशानी बिल्कुल भी नहीं जाती, लेकिन 40 साल की उम्र के बाद थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है. लेकिन इसकी भी संभावना कम होती हैं, सिर्फ सारी सावधानी को बरतना चाहिए.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें