MP News Live 27 September: CM मोहन यादव का पावर-पैक्ड दौरा, हेलमेट रैली से लेकर महिला सम्मेलन तक!

MP News Live 27 September: CM मोहन यादव का पावर-पैक्ड दौरा, हेलमेट रैली से लेकर महिला सम्मेलन तक!


Live now

Last Updated:

MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP LIVE: आज 27 सितम्बर का दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के लिए बेहद व्यस्त और ऐतिहासिक होने वाला है. सुबह से शाम तक उनका शेड्यूल ऐसा है कि एक-एक पल में विकास, सुरक्षा और जनता से जुड़ाव की झलक देखने को मिलेगी.

सुबह 11 बजे सीएम भोपाल के अटल पथ, प्लेटिनम प्लाजा के पास आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली में शामिल होंगे. यहां वे युवाओं और दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट की अहमियत को समझाते हुए निःशुल्क हेलमेट वितरण करेंगे और रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दे पर मुख्यमंत्री का यह कदम लोगों की जिंदगी से सीधा जुड़ा है और खासकर युवाओं को एक मजबूत संदेश देने वाला है.

इसके बाद दोपहर 12:30 बजे सीएम भोपाल से रूसीया पठार, जिला विदिशा के लिए रवाना होंगे. केवल दस मिनट बाद यानी 12:40 बजे वे कुरवाई के हिनौता परियोजना अंतर्गत जाजपोन पुनर्वास कॉलोनी का लोकार्पण करेंगे. यहां वे नए निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे. यह कार्यक्रम उस क्षेत्र के लिए बड़ा तोहफा साबित होगा, जहां लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

दोपहर 2:35 बजे सीएम विदिशा से सीधे नरवर (जिला शिवपुरी) के लिए निकलेंगे. यहां 3:15 बजे वे करेरा विधानसभा के अंतर्गत महिला सम्मेलन में शामिल होंगे और बड़ी संख्या में महिलाओं को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में वे महिलाओं की भागीदारी, सशक्तिकरण और विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही नरवर में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे.

homemadhya-pradesh

MP LIVE:CM मोहन यादव का पावर-पैक्ड दौरा, हेलमेट रैली से लेकर महिला सम्मेलन तक!



Source link