Public Opinion : “अधर्म पर धर्म की जीत…”, एशिया कप फाइनल पर बोला गाजियाबाद, बताया- “युद्ध”, कही ऐसी-ऐसी बातें, भड़क उठेंगे पाकिस्तानी

Public Opinion : “अधर्म पर धर्म की जीत…”, एशिया कप फाइनल पर बोला गाजियाबाद, बताया- “युद्ध”, कही ऐसी-ऐसी बातें, भड़क उठेंगे पाकिस्तानी


Last Updated:

Ghaziabad Public Opinion Asia Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच कल खेले जाने वाले एशिया कप के फाइनल मुकाबले पर पूरे देश की नजरें हैं. रोमांच और उत्साह चरम पर है. इसे भारतीयों की भावनाओं से जुड़ा जंग माना जा रहा है. इस बारे में लोकल 18 ने गाजियाबाद के लोगों से बात की. आइये जानते हैं कल के मुकाबले को लेकर लोगों के दिलों का हाल.

गाजियाबाद. भारत और पाकिस्तान के बीच कल (रविवार) खेले जाने वाले क्रिकेट के एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले को लेकर पूरे देश में रोमांच और उत्साह चरम पर है. यह सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं से जुड़ा जंग माना जा रहा है. हर गली-मोहल्ले से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक लोग टीवी स्क्रीन पर निगाहें जमाए बैठने को तैयार हैं. इससे पहले एशिया कप के दोनों मैचों में भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपना दबदबा साबित किया था. अब फाइनल में भी लोग उसी नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं और मान रहे हैं कि टीम इंडिया एक बार फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त देगी. गाजियाबाद की जनता भी फाइनल मैच को लेकर गजब का उत्साह दिखा रही है.
टिक भी नहीं पाएगा पाक

लोगों का कहना है कि भारत हमेशा पाकिस्तान पर हावी रहा है और इस बार भी नतीजा अलग नहीं होगा. हर किसी की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हैं और लोग मान रहे हैं कि भारत बड़ी जीत हासिल करेगा. मोहल्लों और बाजारों में चर्चा का एक ही विषय है भारत जीतेगा और पाकिस्तान हारेगा. गाजियाबाद के सुधीर कुमार गोयल कहते हैं कि भारत-पाकिस्तान का जब-जब मैच होता है, देश की भावनाएं उससे जुड़ जाती हैं. जनता इसे सिर्फ खेल नहीं बल्कि युद्ध की तरह देखती है. इतिहास गवाह है कि भारत ने हमेशा पाकिस्तान को मात दी है और आगे भी मात देता रहेगा. गोयल ने विश्वास जताया कि फाइनल मुकाबले में भारत विजय पताका फहराएगा. भारत की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही बेहद मजबूत हैं.

रिकॉर्ड तोड़ जीत

संजीव मित्तल कहते हैं कि भारत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर करारी शिकस्त दी है और इस बार भी इतिहास खुद को दोहराएगा. भारत का हर नागरिक इस जीत को देखने के लिए तैयार है. ये मैच भावनात्मक युद्ध है. हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को घर में घुसकर जवाब दिया था. अब भारत झुकेगा नहीं, दबेगा नहीं, बल्कि हर चुनौती का डटकर मुकाबला करेगा. नीरज गोयल ने कहा कि वे हिंदुस्तान की जनता को पहले ही बधाई देना चाहते हैं क्योंकि फाइनल में भारत निश्चित रूप से पाकिस्तान को करारी हार देगा. पाकिस्तान भारत के सामने कहीं भी टिकने की स्थिति में नहीं है. जब भी भारत-पाकिस्तान का मैच होता है पूरा देश टकटकी लगाए देखता है. हर नागरिक की दुआएं और आशीर्वाद भारतीय टीम के साथ हैं इसलिए इस बार भी भारत बड़ी जीत दर्ज करेगा.

यही हमारी असली ताकत

मोहित मित्तल ने कहा कि जैसे भारत ने पाकिस्तान को दोनों मैचों में शिकस्त दी है, वैसे ही फाइनल में भी पाकिस्तान का हारना तय है. कल की जीत ऐतिहासिक होगी और इसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे. विजयदशमी से पहले ही भारत विजय का पर्व मनाएगा. यह जीत सिर्फ खेल की जीत नहीं बल्कि अधर्म पर धर्म की जीत होगी. पूरा देश एक स्वर से भारत विजय का जयघोष करेगा और यही भारत की असली ताकत है.

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

“अधर्म पर धर्म की जीत…”, एशिया कप फाइनल पर बोला गाजियाबाद, बताया- “युद्ध”



Source link