अशोकनगर में रविवार, 28 सितंबर को बिजली कटौती होगी। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि 33/11 केवी अशोकनगर उपकेंद्र में रखरखाव कार्य के कारण शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
.
यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक, यानी कुल 5 घंटे के लिए होगी। विदिशा रोड फीडर से जुड़े क्षेत्र जैसे तारासदन स्कूल के सामने, पॉलीटेक्निक कॉलेज, त्रिदेव मंदिर, शिवपुरी स्कूल, सूरज एग्रो, रॉयल पैरेडाइज, रॉयल पार्क और विदिशा रोड (तारासदन स्कूल के बाद का क्षेत्र) प्रभावित रहेंगे।
कंपनी के सहायक प्रबंधक ने बताया कि यह कार्य केंद्र सरकार की RDSS योजना के तहत कंडक्टर क्षमता वृद्धि और प्रतिस्थापन के लिए किया जा रहा है। कंपनी ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। विद्युत प्रदाय बंद या चालू करने का समय आवश्यकतानुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है।