आज मिलेगा बीसीसीआई को नया बॉस, मिथुन मन्हास BCCI AGM में पहुंचे

आज मिलेगा बीसीसीआई को नया बॉस, मिथुन मन्हास BCCI AGM में पहुंचे


Last Updated:

मिथुन मन्हास होंगे बीसीसीआई के 37वें प्रेसिडेंट.

नई दिल्ली. आज भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नया आध्यक्ष मिलने जा रहा है.  दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास ने रॉजर बिन्ना के पद से इस्तीफा देने के बाद इसके लिए आवेदन दिया था. रविवार 28 सितंबर को दोपहर वो बीसीसीआई के मुख्यालय मुंबई के  वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई एजीएम के लिए पहुंचे. बीसीसीआई आज मुंबई में होने वाली एजीएम में पूर्व दिल्ली कप्तान मिथुन मन्हास को अपना नया अध्यक्ष चुनने के लिए तैयार है.

जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के सदस्य रहे पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को आज बीसीसीआई का नया बॉस चुना जा सकता है. उनको पिछले दो अध्यक्ष की तरह ही निर्विरोध इस पद के लिए चुना जाएगा. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनके बाद रॉजर बिन्नी को बिना किसी के विरोध के बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया था. जानकारी के मुताबिक मिथुन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो 28 सितंबर से प्रभावी होंगे.





Source link