एशिया कप फाइनल से पहले बवाल तय! PCB के चीफ मोहसिन नकवी पहुंचे दुबई

एशिया कप फाइनल से पहले बवाल तय! PCB के चीफ मोहसिन नकवी पहुंचे दुबई


Last Updated:

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत पाकिस्तान आमने सामने हैं. ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी की मौजूदगी विवाद का कारण बन सकती है. सूर्यकुमार की टीम प्रेजेंटेशन समारोह नजरअंदाज कर सकती है.

PCB के चीफ मोहसिन नकवी एशिया कप फाइनल से पहले पहुंचे दुबई

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज शाम होने वाला है. मुकाबले से पहले ही इसे बड़े विवाद को होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख भी हैं, फाइनल में शामिल होने के लिए दुबई पहुंचे. नकवी की दुबई में मौजूदगी को देखते हुए यह तय है कि वह पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में की निगरानी करेंगे. फाइनल जीतने वाली टीम को को ट्रॉफी भी देंगे. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उनकी मौजूदगी भारतीय टीम का ध्यान खींचने वाली होगी.

नकवी की पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में मौजदूगी संभावित विवाद का कारण बन सकती है. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ बयान दिए हैं. भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाने की नीति नहीं अपनाई है. ऐसा लगता है कि भारतीय खिलाड़ी PCB प्रमुख के साथ बातचीत नहीं करेंगे, जिन्होंने खुले तौर पर भारत के खिलाफ बयान दिए हैं.

PTI ने एक टूर्नामेंट अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा, “अब तक की जानकारी के अनुसार, वह आज शाम आएंगे और जाहिर है कि ACC चेयरमैन के रूप में वह विजेता की ट्रॉफी देंगे. देखते हैं कि BCCI क्या फैसला लेता है.”

रिपोर्ट्स थीं कि सूर्यकुमार की अगुवाई वाली टीम प्रेजेंटेशन समारोह को नजरअंदाज कर सकती है क्योंकि वे नकवी के साथ मंच साझा करने के इच्छुक नहीं हैं. नकवी ने एशिया कप 2025 के दौरान बार-बार ACC प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने बार-बार पाकिस्तान के हितों को प्राथमिकता दी है, साफ तौर से पक्षपाती रहे हैं. हाल ही में नकवी ने बिना संदर्भ के एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने भारत का मजाक उड़ाया, पाकिस्तान के भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराने के दावे का संदर्भ देते हुए.

सुपर 4s मैच में क्या हुआ?

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय ओपनर्स अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को लगातार स्लेज किया. मैच में हारिस और साहिबजादा फरहान ने कुछ आपत्तिजनक इशारे किए, भारतीय फैंस को उकसाने की कोशिश की. फरहान ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद गन सेलिब्रेशन किया, जबकि रऊफ ने भारतीय भीड़ की ओर ‘6-0’ का इशारा किया.

ICC ने रऊफ पर उनके मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया जबकि फरहान को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. यहां तक कि भारत के कप्तान सूर्यकुमार को भी ग्रुप स्टेज मैच के बाद राजनीतिक बयान देने के लिए उनके मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. जीत के बाद, सूर्यकुमार ने भारतीय सशस्त्र बलों को जीत समर्पित की, कहा कि उनकी टीम पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़ी है.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

एशिया कप फाइनल से पहले बवाल तय! PCB के चीफ मोहसिन नकवी पहुंचे दुबई



Source link