Last Updated:
IND vs PAK Final: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेयर शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ भारत के राष्ट्रगान के वक्त आपस में बातें करते नजर आए, जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया. भारतीय फैन्स ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की जमकर क्लास लगाई.
नई दिल्ली. एक तो पहले ही एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मुकाबले विवादों में घिरे हुए हैं, उपर से पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी हर वो हरकत कर रहे हैं, जिससे विवाद और बढ़ता चला जाए. एशिया कप फाइनल के दौरान मैच की शुरुआत में ही कुछ ऐसा हुआ, जिससे भारतीय फैन्स भड़क गए. दरअसल, टॉस के दौरान मैदान पर दोनों टीमों का राष्ट्रगान चल रहा था. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो प्लेयर शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ आपस में बातें करते दिखे.
पाकिस्तान ने राष्ट्रगान को नहीं दिया सम्मान
नियम के तहत पाकिस्तान के नेशनल एंथम पर भारतीय टीम चुपचाप पूरे सम्मान के साथ खड़ी दिखी, लेकिन भारत के राष्ट्रगान के वक्त पाकिस्तान के प्लेयर्स ने वो सम्मान नहीं दिखाया, जो एक अच्छे खिलाड़ी को दिखाना चाहिए था. सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स अब शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इससे पहले टॉस के दौरान भी दोनों देशों के बीच विवाद देखने को मिला था. भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल के टॉस में दो प्रेजेंटर मौजूद थे.
टॉस पर भी हुआ बवाल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान आगा ने भारतीय प्रेजेंटर रवि शास्त्री से टॉस के दौरान बातचीत करने से मना कर दिया था. यही वजह है कि टॉस से पहले ही दो प्रेजेंटर की व्यवस्था की गई. रवि शास्त्री ने केवल सूर्यकुमार यादव से बात की. वहीं, सलमान आगा से वकार यूनुस ने सवाल-जवाब किए. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम को साहिबजादा फरहान ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अर्धशतक जड़ा, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान की टीम ढेर हो गई. 113 रन पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने 134 रन तक पहुंचते-पहुंचने अपने आठ विकेट गंवा दिए.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें