कटनी से मैहर आ रही एक मेमू स्पेशल ट्रेन पर शनिवार शाम पत्थर से हमला किया गया। इस घटना में ट्रेन की खिड़की का कांच टूट गया और वहां बैठे एक बच्चे के सिर पर चोट लग गई। घायल बच्चे को इलाज के लिए मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
कटनी से मैहर जा रही मेमू ट्रेन में मैहर निवासी एक परिवार यात्रा कर रहा था। परिवार के साथ रिहान नामक बच्चा खिड़की के पास बैठा था। परिजन के अनुसार, ट्रेन के कटनी प्लेटफॉर्म छोड़ने के कुछ ही देर बाद एक पत्थर खिड़की के शीशे से टकराया।
पत्थर ने शीशा तोड़ दिया और सीधे रिहान की बाईं आंख के ऊपर जा लगा, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद ट्रेन के डिब्बे में अफरा-तफरी मच गई। पास बैठे एक यात्री ने अपने कपड़े से रिहान की चोट को बांधा।
ये पत्थर खिड़की से ट्रेन के अंदर आया है।
रिहान खून से लथपथ हो गया था। ट्रेन के मैहर पहुंचने पर परिजन उसे तुरंत मैहर सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉ. ज्ञानेश गौतम ने उसका इलाज किया।

मैहर सिविल अस्पताल में बच्चे का इलाज किया गया है।