नई दिल्ली. भारत की दो प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां – टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले 3-4 महीनों में अपने लोकप्रिय मॉडलों को अपडेट करने जा रही हैं. टाटा अक्टूबर में पंच फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी, इसके बाद नवंबर में हैरियर और सफारी एसयूवी के पेट्रोल वर्जन आएंगे. दूसरी ओर, महिंद्रा इस दिवाली सीजन से पहले अपडेटेड थार 3-डोर, बोलेरो नियो और बोलेरो एसयूवी पेश करेगी. आइए इन अपकमिंग टाटा और महिंद्रा एसयूवी पर एक नज़र डालते हैं.
अपडेटेड पंच में पंच ईवी से डिजाइन एलिमेंट्स लिए जा सकते हैं जैसे कि नया फ्रंट ग्रिल, बदले हुए बंपर और नए हेडलैम्प्स. माइक्रो एसयूवी में नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स, रिडिज़ाइन किया गया टेलगेट और अल्ट्रोज़-इंस्पायर्ड LED टेललैम्प्स भी हो सकते हैं. इंटीरियर में नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 6 एयरबैग्स जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. 2025 टाटा पंच फेसलिफ्ट मौजूदा 1.2L NA पेट्रोल और CNG इंजन ऑप्शंस के साथ आएगी.
टाटा हैरियर/सफारी पेट्रोल
टाटा हैरियर और सफारी एसयूवी जल्द ही एक नए 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होंगी. यह डायरेक्ट इंजेक्शन मोटर 5,000rpm पर 170bhp की मैक्सिमम पावर और 2,000rpm – 3,500rpm के बीच 280Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. यह BS6 फेज II उत्सर्जन मानक और E20 फ्यूल के अनुरूप होगा. नया पेट्रोल इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा.
महिंद्रा बोलेरो/बोलेरो नियो फेसलिफ्ट
अपडेटेड महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे प्रमुख डिजाइन बदलाव और फीचर अपग्रेड्स का पता चला है. 2025 महिंद्रा बोलेरो नियो में 10.2-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कीलेस गो सिस्टम और पुश-बटन स्टार्ट जैसी सुविधाएं हो सकती हैं. इंजन के मामले में, एसयूवी में मौजूदा 1.5L, 3-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन होगा, जो 100bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है.
महिंद्रा थार फेसलिफ्ट 2025
महिंद्रा थार फेसलिफ्ट में थार रॉक्स से कई डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स लिए जाएंगे, जबकि मौजूदा इंजन ऑप्शन बरकरार रहेंगे. स्पाई इमेज से पता चलता है कि अपडेटेड एसयूवी में नया ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स और हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स के लिए नए C-शेप्ड एलईडी सिग्नेचर होंगे. अंदर, नई थार में 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंटर कंसोल में वायरलेस चार्जर, A-पिलर्स पर ग्रैब हैंडल्स, दरवाजे में पावर विंडो स्विच और अन्य सुविधाएं होंगी. इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं होगा, जिसमें मौजूदा मॉडल के 2.0L टर्बो पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 2.2L टर्बो डीजल यूनिट्स शामिल हैं.