खाना मांगने पर विवाद, गला घोंटकर पत्नी को मार डाला: बुरहानपुर में आरोपी गिरफ्तार; बेटों के बयान के आधार पर केस दर्ज – Burhanpur (MP) News

खाना मांगने पर विवाद, गला घोंटकर पत्नी को मार डाला:  बुरहानपुर में आरोपी गिरफ्तार; बेटों के बयान के आधार पर केस दर्ज – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर के खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम पांगरी में एक पति ने खाना मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 26 सितंबर की देर रात

.

पुलिस के अनुसार, 26 सितंबर की रात कैलाश कास्डेकर और उनकी पत्नी कांताबाई के बीच खाना मांगने को लेकर विवाद हुआ था। उनके बेटों ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की थी। रात करीब 2 बजे कैलाश ने कांताबाई के साथ लकड़ी से मारपीट की और फिर हाथों से उनका गला दबाकर हत्या कर दी।

दंपती के बीच विवाद चल रहा था खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि कांताबाई की संदिग्ध मौत का मामला सामने आने के बाद एफएसएल अधिकारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान जब कांताबाई के बेटों श्यामलाल और अजय से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि माता-पिता के बीच विवाद चल रहा था। बेटों के बयान और मर्ग जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पति कैलाश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103-1 के तहत मामला दर्ज किया।

आज कोर्ट में पेश किया गया हत्या का मामला सामने आने के बाद बुरहानपुर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को विभिन्न पहलुओं पर जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर मामले को सुलझा लिया और आरोपी पति को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक बीएल मंडलोई, रामेश्वर बकोरिया, सहायक उपनिरीक्षक तारक अली, कुबेरसिंह जाटव, प्रधान आरक्षक सतीश सूर्यवंशी, मनीष भटुरे, आरक्षक जितेन्द्र चौहान, सनिल धुर्वे, सबल देवड़ा, अनिल डावर, गोविन्दा मुजाल्दे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।



Source link