गजब का ड्रामेबाज है PAK गेंदबाज, अभिषेक को आउट कर लांघी मर्यादा

गजब का ड्रामेबाज है PAK गेंदबाज, अभिषेक को आउट कर लांघी मर्यादा


Last Updated:

Faheem Ashraf send off Abhishek Sharma: फहीम अशरफ भारतीय सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद बेहद आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेशन करते नजर आए. इस दौरान वो शर्मा जी को अकड़ दिखाने से भी नहीं चूके. अभिषेक शर्मा अबतक एशिया कप में लगातार रन बनाते आ रहे थे.

गजब का ड्रामेबाज है PAK गेंदबाज, अभिषेक को आउट कर लांघी मर्यादाफहीम अशरफ ने अभिषेक शर्मा का विकेट निकाला.

नई दिल्‍ली. एशिया कप सुपर-4 के सभी मैचों में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा पाकिस्‍तान के खिलाफ फाइनल में रन बनाने से चूक गए. बड़ी बात यह नहीं है कि अभिषेक रन बनाने से चूके. जिस तरह से अभिषेक का विकेट चटकाने के बाद पाकिस्‍तान के बॉलर फहीम अशरफ ने सेलिब्रेट किया, वो चर्चा का विषय बना हुआ है. फहीम के सेलिब्रेशन को देखकर ऐसा लगा कि मानो पाकिस्‍तान ने फाइनल मुकाबला ही अपने नाम कर लिया है. यही वजह है कि वो अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद उनके सामने अपनी अकड़ दिखाने से भी नहीं चूके. इस विकेट से साफ नजर आया कि अभिषेक को लेकर पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और पड़ोसियों के फैन्‍स कितने डरे हुए हैं.

पाकिस्तान को 146 रन पर आउट करने के बाद 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने फॉर्म में चल रहे स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया. हमेशा की तरह आक्रामक अंदाज में दिख रहे अभिषेक, फहीम अशरफ की पहली ही गेंद पर मिड-ऑन पर हारिस रऊफ के हाथों लपके गए. अशरफ ने जाते हुए बल्लेबाज के सामने मुट्ठी बांधी और जश्न में छलांग लगाई.

वो अभिषेक को चिढ़ाने का प्रयास करते नजर आए. अभिषेक ने इस आक्रामक सेलिब्रेशन का कोई जवाब नहीं दिया. वे इस मैच में 6 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाने के बाद आउट हुए. इसके बाद भारत की स्थिति मैच में काफी खराब होती नजर आए. महज 20 रन पर भारत के तीन विकेट गिर चुके थे.

मैच के दौरान एक मजेदार मूमेंट तब आया जब जसप्रीत बुमराह ने एक जबरदस्त यॉर्कर डाली और हारिस रऊफ को बोल्ड कर दिया. बुमराह के चुटीले लेते हुए जेट के अंदाज में रऊफ के सामने सेलिब्रेशन किया. बता दें क‍ि इससे पहले सुपर-4 मैच के दौरान रऊफ ने भारतीय क्रिकेट फैन्‍स के सामने जेट गिरने के अंदाज में सेलिब्रेशन किया था. जस्‍सी ने रऊफ को उस हरकत का करारा जवाब दिया.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

गजब का ड्रामेबाज है PAK गेंदबाज, अभिषेक को आउट कर लांघी मर्यादा



Source link