Last Updated:
Cricket News: बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने के लिए एक बड़ा प्लान तैयार कर लिया है. जिसके तहत अब एक सीजन में 14 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स को बोर्ड एक करोड़ रुपये का रिवार्ड देगा.
नई दिल्ली. अगर आप क्रिकेट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और आपको डर है कि कहीं बड़े स्तर पर खेलने से चूके तो ना घर के रहेंगे और ना घाट के, तो एक बार बीसीसीआई का नया प्लान जान लीजिए. बीसीसीआई ऐसी योजना लेकर आ रही है जिसके तहत अगर आप रणजी स्तर पर एक पूरा सीजन खेल लेंगे तो भी मालामाल हो जाएंगे. बीसीसीआई ने एक रणजी ट्रॉफी सीजन के सभी 14 प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लेने वाले किसी भी खिलाड़ी को मैच फीस के रूप में अतिरिक्त 1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.
घरेलू क्रिकेट को और अधिक प्राथमिकता देने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए बीसीसीआई यह नीति लेकर आई है. 14 प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने वाले खिलाड़ियों को अतिरिक्त इनाम की राशि दी जाएगी. बीसीसीआई युवा और अन्य वरिष्ठ क्रिकेटरों को राष्ट्रीय टीम में न होने पर, जितना संभव हो सके घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करती रही है. इसी प्रयास के तहत अब बीसीसीआई ने घोषणा की है कि एक सीजन में 14 प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लेने वाले किसी भी खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मैच फीस मिलेगी.
फाइनल खेलने वाली टीम को ही मिलेगा पैसा
यहां यह समझना भी जरूरी है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट यानी रणजी ट्रॉफी के सभी 14 मैच खेलने का मतलब है कि आपको हर हाल में फाइनल तक पहुचना होगा. अगर आप फाइनल में पहुंचने से चूके तो फिर यह राशि आपको हनीं मिलेगी. फाइनल में पहुंचने वाली टीम के खिलाड़ी बीसीसीआई की नई नीति के तहत मालामाल होने वाले हैं. जिसे घरेलू क्रिकेट को प्रमोट करने के लिहाज से काफी अच्छा कदम भी माना जा रहा है. आने वाले समय में बीसीसीआई की इस नई नीति से घरेलू क्रिकेट की तरफ खिलाड़ी काफी ज्यादा आकर्षित हो सकते हैं.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें