ग्वालियर में घर से स्कूल के लिए निकली एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा छह महीने बाद नोएडा में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मिली है। पुलिस को उसकी नोएडा में लोकेशन मिली थी, जब पुलिस वहां पहुंची तो पता लगा कि लखनऊ जाने वाले ट्रेन में वह सवार हो गई है। पुलिस ने
.
यहां नाबालिग के लापता होने पर अपहरण का मामला दर्ज था। यदि पुलिस दो मिनट की देरी करती तो छात्रा हाथ से निकल जाती। छात्रा को छह महीने पहले कौन अपहरण कर ले गया था यह पुलिस पड़ताल की जा कर रही है। छह महीने वह कहां-कहां रही यह भी पड़ताल की जा रही है। ऐसे समझिए मामला कोतवाली इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग 10वीं की छात्रा है। फरवरी 2025 में वह घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन लौटी ही नहीं। जब स्कूल के समय गुजर जाने के बाद भी वह घर नहीं आई तो परिवार को चिंता हुई। इसके बाद परिजन ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो शहर के कोतवाली थाना में सूचना दी।
लापता के नाबालिग होने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी। यह तो साफ था कि नाबालिग छात्रा कोई बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। नोएडा लोकेशन मिली थी, पुलिस ने तत्काल लिया एक्शन रविवार को पुलिस को छात्रा के बारे में लोकेशन मिली थी कि वह नोएडा में देखी गई है। इस पर तत्काल पुलिस की एक टीम नोएडा के लिए रवाना की गई। अभी पुलिस नोएडा पहुंची तो पता लगा कि छात्रा स्टेशन की ओर निकली है।
जब पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां लखनऊ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी। पुलिस ने ट्रेन को रुकवाकर तलाश की तो छह महीने पहले लापता हुई नाबालिग मिल गई है। यदि पुलिस दो मिनट देर करती तो छात्रा लखनऊ के लिए निकल जाती। पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है पुलिस अब नाबालिग की काउंसलिंग कर रही है, जिससे पता चल सके कि उसे कौन ले गया था और छह महीने तक उसके साथ क्या-क्या हुआ है। इस दौरान उसने परिवार की मदद मांगने की कोशिश की है या नहीं।