जब तक जंग है …पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एशिया कप फाइनल से पहले डाला आग में घी

जब तक जंग है …पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एशिया कप फाइनल से पहले डाला आग में घी


Last Updated:

india vs Pakistan Final : एशिया कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होगा. राशिद लतीफ ने सूर्यकुमार यादव के बयान पर कहा, राइवलरी युद्ध तक रहेगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है एशिया कप फाइनल

नई दिल्ली. एशिया कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. मुकाबले से पहले इस मुकाबले को लेकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है. पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर राशिद लतीफ ने कहा है कि जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जारी रहेगा तब तक दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता बनी रहेगी. यह बयान उन्होंने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के उस बयान के जवाब में दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों टीमों के बीच अब कोई राइवलरी नहीं है. सूर्यकुमार का यह बयान भारत के सुपर 4 में पाकिस्तान पर जीत के बाद आया था.

रविवार को दुबई में होने वाला फाइनल एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला होगा. इससे क्रिकेट की सबसे पुरानी राइवलरी में एक नया अध्याय जोड़ेगा.  हालांकि भारत-पाकिस्तान मुकाबले को ऐतिहासिक रूप से ‘राइवलरी’ माना गया है, लेकिन प्रदर्शन के मामले में पाकिस्तान पिछले कुछ सालों में पीछे रह गया है. चल रहे एशिया कप में उन्होंने भारत के खिलाफ दोनों मैच हारे हैं.

लतीफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, “राइवलरी रहेगी. जब तक युद्ध है तब तक क्रिकेट की राइवलरी रहेगी. यह खत्म नहीं होगी. लेकिन हां, भारत जीतता रहेगा. इसमें कोई समस्या नहीं है. लेकिन हमेशा रहेगी. यह जारी रहेगी.”



Source link