दतिया में 5 घंटे बिजली गुल: शहर-ग्रामीण फीडरों पर 9 से 2 बजे तक आपूर्ति बंद, कुछ इलाकों में 3 बजे से शाम 6 बजे तक सप्लाई ठप – datia News

दतिया में 5 घंटे बिजली गुल:  शहर-ग्रामीण फीडरों पर 9 से 2 बजे तक आपूर्ति बंद, कुछ इलाकों में 3 बजे से शाम 6 बजे तक सप्लाई ठप – datia News



मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी आज शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कई फीडरों पर मेंटेनेंस कार्य करेगी। इस दौरान सुरक्षा कारणों से संबंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कंपनी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजल

.

इन इलाकों में बिजली गुल सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन रोड, शारदा विहार कॉलोनी, झांसी चुंगी, सर्किट हाउस, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कलापुरम, रावतपुरा कॉलेज और जिला न्यायालय से संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक अगरबत्ती फैक्ट्री, मुक्तिधाम, गड़रिया की चौकी, माइक्रोवेव टावर, एसएएफ कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज हॉस्टल, 29वीं बटालियन ऑफिस और न्यू कलेक्ट्रेट से संबंधित क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।

इसके अलावा, रिछारी सब स्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर से संबंधित क्षेत्र जैसे भदौना, बड़ौनी, क्रेशर परासुरा, बड़ौनकला, कमरारी, लहरा, बीकर आबादी-2, सिंधवारी, जुझारपुर, घूघसी, गोराघाट, गुलियापुरा पंप फीडर, चिरूला, लमकना, नयाखेड़ा, वरधुवां, रिछारी पंप फीडर, सीतापुर आबादी एवं पंप फीडर, परासरी पंप एवं कामद आबादी फीडर पर भी मेंटेनेंस होगा। इन क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह समय आवश्यकतानुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है।



Source link