नवरात्रि के मौके पर जीएसटी में मिली छूट ने बाजारों में खरीदारी की रफ्तार बढ़ा दी है। उपभोक्ता इस अवसर का लाभ उठाते हुए खरीदारी में जुट गए हैं, जिससे व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
.
धार में नवरात्रि के शुरुआती दिनों में ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में जोरदार बूम देखा गया। शहर के शोरूम में अब तक 50 से अधिक कारों और 80 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की गई है।
200 से अधिक कारें बिकने की संभावना नेक्सा के जनरल मैनेजर नरेश ओझा ने बताया कि इस बार शहर में जबरदस्त बूम आया है। नवरात्रि में 200 से अधिक कारें बिकने की संभावना है। अब तक 60 कारों की बुकिंग हो चुकी है। जीएसटी में छूट के कारण कार की कीमत में 85 हजार रुपए तक की कमी आई है। शोरूम में स्पेशल ऑफर भी चलाए जा रहे हैं, जिससे खरीदी में और तेजी आने की उम्मीद है।
दोपहिया वाहनों में भी बढ़ी रुचि
शोरूम संचालक नरेश राजपुरोहित ने बताया कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी बूम है। जीएसटी छूट के कारण वाहनों की कीमत में 5 हजार से 15 हजार रुपए तक की कमी आई है। अब तक 30 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। अनुमान है कि इस नवरात्रि में 100 से अधिक वाहन बिकेंगे। पूरे धार शहर के शोरूम से करीब 300 दोपहिया वाहनों की बिक्री होने की संभावना जताई जा रही है।
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी उछाल
इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी एसोसिएशन के राहुल अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ता अब 32 इंच के बजाय 43, 55, 60 इंच और बड़े एलईडी टीवी खरीद रहे हैं। डिश वॉशर और एसी में भी 10 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। इस छूट के कारण 3 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक की बचत हो रही है।
अब तक इलेक्ट्रॉनिक बाजार में दो दिनों में 25 लाख रुपए से अधिक का कारोबार हो चुका है। व्यापारी अनुमान लगा रहे हैं कि नवरात्रि के पूरे सीजन में इलेक्ट्रॉनिक कारोबार 1 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 70 लाख रुपए था।
व्यापारियों और उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया
व्यापारी इस वर्ष जीएसटी छूट के कारण नवरात्रि में बेहतर व्यापार की उम्मीद कर रहे हैं। उपभोक्ताओं में भी खरीदारी को लेकर उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर खरीदारी कर रहे हैं।
इस प्रकार, नवरात्रि के त्योहारी सीजन में बाजारों में खरीदारी का माहौल पहले से कहीं अधिक जीवंत और रौनक भरा दिखाई दे रहा है।