मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिव नगर में एक पिता ने अपनी 17 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता ने अपना गुनाह छुपाने के लिए शव को क्वारी नदी में फेंक दिया। शनिवार शाम जब पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो तुरंत परिजनों से पूछताछ शुरू की गई
.
बेटी के प्रेम प्रसंग का पता चला तो मार दी गोली शिवनगर में रहने वाले बिंदु उर्फ रवि सिकरवार अपने परिवार के साथ रहता हैं। बिंदु सिकरवार की 17 साल की बेटी दिव्या 12 वीं कक्षा की छात्रा थी। दिव्या का किसी अन्य समाज के छात्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रवि को इस बात का पता चला तो वह बेटी पर नाराज हुआ।
इसी नाराजगी के चलते रवि (बिंदु) सिकरवार ने अपनी बेटी दिव्या की 23 सितम्बर को शाम 9 बजे के करीब गोली मारकर हत्या कर दी। बिंदु रात में ही दिव्या के शव को अपने गृह गांव गलेथा पंचायत के भगवान सिंह का पुरा ले गया वही पास में बहने वाली क्वारी नदी में दिव्या के शव को फेंक दिया।
शव को बोरे में बांधकर पत्थर के साथ नदी में फेंका
दिव्या के पिता रवि ने उसके शव को एक बोरे में बांधा उसने कुछ वजन के लिए पत्थर भी बांधे और सुनसान इलाके में जाकर क्वारी नदी में शव को फैंक दिया।
मृतक दिव्या
पड़ोसी ने पुलिस को बताया हत्या हुई दिव्या के पिता ने ही दिव्या की हत्या कर दी है इस बात की खबर किसी को नहीं थी। सिविल लाइन पुलिस को शिवनगर के रहने वाले किसी पड़ोसी ने ही इस घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
दिव्या की छोटी बहन ने देखी घटना दिव्या की एक छोटी बहन भी है पिता ने जब दिव्या को गोली मारी तो उसकी बहन की जोर से चीख निकल गई। जिसे कुछ पड़ोसियों ने भी सुना, लेकिन रवि ने पड़ोसियों को यह बोल दिया कि दिव्या के ऊपर पंखा गिर गया है।
दूसरी जाति के लड़के से प्यार के शक में किया मर्डर शिव नगर में रहने वाले रवि सिकरवार के पड़ोसियों कैमरे के सामने ना आने और नाम ना लिखने की शर्त पर बताते है कि दिव्या का किसी अन्य समाज के लड़के से प्रेम था जोकि रवि को मंजूर नहीं था।
पुलिस पिता बिंदु सिकरवार के बताए स्थान पर क्वारी नदी में मृतिका के शव को तलाश कर रही है लेकिन कल रात होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। रविवार सुबह से रेस्क्यू कर शव की तलाश फिर से शुरू कर दी है।
हत्या का कारण पता कर रहे एडिशनल एसपी सुरेंद्र प्रताप सिंह डावर के अनुसार पिता ने बेटी की हत्या की है और शव क्वारी नदी में फेंका है पुलिस एसडीआरएफ की टीम शव को पिता के बताए स्थान पर तलाश रही है। रविवार सुबह से फिर से तलाश जारी है। शव मिल जाए तो सारी चीजें स्पष्ट हो जाएगी। पीएम रिपोर्ट से इस घटना से ओर पर्दा उठेगा जांच शुरू की जा चुकी है। परिजनों से भी हमारी पुलिस पूछताछ कर रही है।