फरहान ने गन सेलिब्रेशन के लिए उठाया बल्‍ला, अचानक याद आया BCCI का डर

फरहान ने गन सेलिब्रेशन के लिए उठाया बल्‍ला, अचानक याद आया BCCI का डर


Last Updated:

Sahibzada Farhan Gun Celebration: साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल में अर्धशतक बनाया. वो एक बार फिर पिछले मैच की तर्ज पर बल्‍ले को गन की तरह इस्‍तेमाल करना चाहते थे लेकिन अंतिम वक्‍त पर उन्‍हें बीसीसीआई का डर याद आ गया और वो रुक गए.

साहिबजादा फरहान नहीं कर पाए सेलिब्रेशन.

एशिया कप में भारत पाकिस्‍तान फाइनल के दौरान पड़ोसी मुल्‍क के बैटर साहिबजादा फरहान ने अपनी टीम के लिए अहम अर्धशतक जड़ा. खासबात यह है कि फरहान ने फिफ्टी के बाद अपना बल्‍ला एक बार फिर गन स्‍टाइल में सेलिब्रेशन के लिए उठा लिया. हालांकि इससे पहले कि वो आगे बढ़ते, उनकी दिमाग की बत्‍त जल गई. बीसीसीआई का डर उन्‍हें याद आ गया और केवल बल्‍ले को नीचे की तरफ से पकड़ने क बाद ऊपर उठाकर वो जश्‍न मनाते नजर आए. पिछली बार इसी स्‍टाइल में वो बल्‍ले को पकड़ने के बाद गन की तरह इस्‍तेमाल करने का एक्‍शन करते दिखे थे.

बीसीसीआई की तरफ से इस मामले में आईसीसी से शिकायत की गई थी. खेल का संचालन करने वाली आईसीसी ने इसके बाद मामले पर सख्‍त रुख अख्तियार किया और साहिबजादा फरहान को वॉर्निंग दी गई. यही वजह है कि पाकिस्‍तान की टीम के इस ओपनिंग बैटर ने जश्‍न के लिए गन स्‍टाइल में बल्‍ला तो उठा लिया लेकिन अंत में अपना मन मारते हुए चुप-चाप दुम-दबाकर लौटना पड़ा. भारत के खिलाफ इस हाई-वोल्‍टेज ड्रामा वाले मैच में साहिबजादा ने अहम अर्धशतक जड़ अपनी टीम को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

टॉस के दौरान भी विवाद
भारत-पाक एशिया कप फाइनल भी विवादों से घिरा ही नजर आया. पाकिस्‍तान की टीम के कप्‍तान सलमान आगा ने टॉस के दौरान खूब बवाल काटा. उन्‍होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रह चुके रवि शास्‍त्री से बात करने से मना कर दिया. शास्‍त्री इस मैच में टॉस के दौरान प्रेजेंटर की भूमिका निभा रहे थे. यही वजह है कि टॉस के वक्‍त मैदान पर पाकिस्‍तान के प्रेजेंटर वकार यूनुस को भी बुलाया गया. यूनुस ने सलामन से बात की जबकि शास्‍त्री ने इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव से सवाल-जवाब किए थे.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

फरहान ने गन सेलिब्रेशन के लिए उठाया बल्‍ला, अचानक याद आया BCCI का डर



Source link