फाइनल में बनेंगे दनादन रन या होगा लो स्‍कोरिंग मैच? जान लें पिच रिपोर्ट

फाइनल में बनेंगे दनादन रन या होगा लो स्‍कोरिंग मैच? जान लें पिच रिपोर्ट


Last Updated:

एक तरफ सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी है तो उनके सामने सलमान आगा की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की चुनौती है. भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच के दौरान पिच कैसी रहेगी और मौसम का मिजाज क्‍या होगा? चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

फाइनल में बनेंगे दनादन रन या होगा लो स्‍कोरिंग मैच? जान लें पिच रिपोर्टपहली बार एशिया कप में भारत-पाकिस्‍तान फाइनल में आमने-सामने हैं.

नई दिल्‍ली. सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी वाली भारत की टीम जब दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में एशिया कप फाइनल मैच खेलने उतरेगी तो हर फैन चाहेगा कि श्रीलंका वाले मुकाबले की तर्ज पर इस बार भी रनों की बारिश हो. मैदान पर खूब चौके-छक्‍के देखने को मिलें और शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ जैसे बॉलर्स की जमकर कुटाई भी देखने को मिले. मैदान पर कौन बाजी मारता है और किस टीम को हार मिलती है, इस बात का पता तो सन्‍डे आधी रात को करीब 12 बजे ही लग पाएगा. मौजूदा स्थिति को देखते हुए टीम इंडिया एशिया कप ट्रॉफी उठाने की मजबूत दावेदार मानी जा रही है. पिच भी इस बात की गवाही दे रही है कि यहां खूब रन बनने वाले हैं.

भारत-पाकिस्‍तान मैच में कैसा रहेगा मौसम?
भारत-पाकिस्‍तान एशिया कप फाइनल के दौरान मौसम की बात की जाए तो यहां बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आती. दुबई अपनी कड़ी धूप, ह्यूमिडिटी और जलन वाली गर्मी के लिए जाना जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. 28 सितंबर को दुबई का तापमान 40 डिग्री रहने का अनुमान है. ओस यानी ड्यू फैक्‍टर का असर मैच के दौरान नहीं रहेगा.

कैसी रहगी दुबई की पिच?
दुबई की पिचें आमतौर पर तेज नहीं होती. यह धीमी मानी जाती है. यही वजह है कि इन्‍हें तेज गेंदबाजों के लिए ज्‍यादा माकूल नहीं माना जाता. यह पिच स्पिन गेंदबाजों को ज्‍यादा फेवर करती है. यहां गेंद हल्का से रुककर आती है. ऐसा माना जा रहा कि पिच तेजी से रन बनाने के लिए अनुकूल है. यहां फैन्‍स को एक अच्‍छा हाई-स्‍कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारत और पाकिस्‍तान दोनों ही टीमों में स्पिन गेंदबाजों की भरमार है. भारत ने पाकिस्‍तान की टीम को लीग मैच में बुरी तरह हराया था. सलमान आगा की टीमी को लगा क सुपर-4 मैच में वो हार का बदला ले सकते हैं लेकिन एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के धुरंधरों ने उन्‍हें चारों-खाने चित कर दिया. फाइनल में भी मजेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

फाइनल में बनेंगे दनादन रन या होगा लो स्‍कोरिंग मैच? जान लें पिच रिपोर्ट



Source link