बालाघाट में पांडुतला टोल लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार: सभी आपस में दोस्त और रिश्तेदार, 98 हजार रुपए बरामद – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में पांडुतला टोल लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार:  सभी आपस में दोस्त और रिश्तेदार, 98 हजार रुपए बरामद – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट पुलिस ने पांडुतला टोल प्लाजा में हुई लूट और तोड़फोड़ मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी संतोष के पांच दोस्तों और रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया है।

.

पुलिस ने उनके पास से 98 हजार रुपए, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। हालांकि, मुख्य आरोपी संतोष और अन्य फरार हैं।

यह घटना 19 सितंबर की रात गढ़ी थाना क्षेत्र में हुई थी। ओवरलोड वाहनों के टोल टैक्स को लेकर टोल कर्मचारियों और वाहन चालकों के बीच विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद संतोष और उसके साथ एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने टोल प्लाजा पर दो कर्मचारियों के साथ मारपीट की, कंप्यूटरों में तोड़फोड़ की और एक लाख रुपए से अधिक की नकदी लूट ली थी। इस संबंध में मुरैना निवासी टोल प्लाजा मैनेजर वरुण प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी।

गढ़ी थाना प्रभारी भूपेंद्र पंद्रो के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए मंडला जिले के ब्रह्मनी अहमदपुर निवासी रंजीत साहू, ब्रह्मनी के चौरंगा निवासी गणेश साहू, चारटोला निवासी मुकेश सैयाम, बिछिया के सारसडोली निवासी अजय कोकड़िया और पड़रिया निवासी सुदर्शन धुर्वे को गिरफ्तार किया। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।



Source link