बैतूल में चरित्र संदेह पर लिव-इन-पार्टनर की हत्या: पुलिस ने चार दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया; झोपड़ी में मिला था शव – Betul News

बैतूल में चरित्र संदेह पर लिव-इन-पार्टनर की हत्या:  पुलिस ने चार दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया; झोपड़ी में मिला था शव – Betul News


बैतूल पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले चार दिन के भीतर खुलासा करते हुए उसके लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार किया है। यह घटना बारस्कर कॉलोनी (पुराना पारदी ढाना) में हुई, जहां 24 सितंबर को एक झोपड़ी में महिला का शव मिला था।

.

शव की पहचान सुनीता (लगभग 40 वर्ष), निवासी ग्राम चांदबेहड़ा, थाना चिचोली के रूप में हुई। वह अपने पति की मौत के बाद अजय भारती उर्फ संजू (निवासी चंदनवाड़ा, जिला छिंदवाड़ा) के साथ बारस्कर कॉलोनी में रह रही थी। दोनों मजदूरी करते थे और शराब पीने के आदी थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि 22 सितंबर की शाम दोनों के बीच विवाद हुआ था। संजू ने सुनीता के चरित्र पर संदेह करते हुए गुस्से में उसका गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी बैतूल सुनील लाटा, डीएसपी सैफा सफा हाशमी और सीन ऑफ क्राइम यूनिट प्रभारी आबिद अंसारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच में हत्या की पुष्टि होने पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 951/25, धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस टीम ने आरोपी अजय भारती उर्फ संजू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में मारपीट के एक पुराने मामले का स्थायी वारंट भी लंबित था, जिसकी तामीली भी की गई है।

इस पूरे प्रकरण का खुलासा करने और आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक सत्य प्रकाश सक्सेना, निरीक्षक आबिद अंसारी, सहायक उप निरीक्षक जगदीश नावरे, प्रधान आरक्षक दिनेश निमोदा, तरुण पटेल, शिव उईके, सुभाष माकोडे और आरक्षक नितिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

इसी झोपड़ी में महिला का शव मिला था।



Source link