बैतूल में दो दिन से बारिश की बनी रफ्तार के बीच करीब दो इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि यह अब भी पिछले साल की तुलना में करीब दस इंच कम है। बैतूल मुख्यालय में अब तक 734.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि पिछले साल 971.8 मिमी दर्ज की गई थी। इस लिहाज से यहां
.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की आगे वापसी की संभावना नहीं है। 28 से 30 सितम्बर तक मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की गतिविधियां हो सकती हैं। बैतूल समेत प्रदेश के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा, आंधी और तेज़ हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना जताई गई है। चेतावनी वाले जिलों में बैतूल भी शामिल है।
बैतूल जिले में 1 जून से 28 सितम्बर 2025 तक औसतन 978.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इसी अवधि में औसतन 1005.9 मिमी बारिश हुई थी। यानी इस बार अब तक करीब 27 मिमी कम वर्षा दर्ज की गई है।
अन्य विकासखंडों की स्थिति भी जान लीजिए चिचोली: 1071.4 मिमी (पिछले साल 1100.4 मिमी) शाहपुर: 984.6 मिमी (पिछले साल 1116.3 मिमी) मुलताई: 957.7 मिमी (पिछले साल 754.5 मिमी), भैंसदेही: 927.2 मिमी (पिछले साल 1043.0 मिमी) आमला: 799.0 मिमी (पिछले साल 1085.0 मिमी) घोड़ाडोंगरी: 1185.0 मिमी (पिछले साल 1196.0 मिमी) प्रभातपट्टन: 927.3 मिमी (पिछले साल 864.1 मिमी) भीमपुर: 1462.0 मिमी (पिछले साल 1251.6 मिमी)
इधर, पिछले 24 घंटे में जिले में औसतन 26.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिसमें बैतूल में सर्वाधिक 46.4 मिमी बारिश हुई है।



