भारत-पाक फाइनल को लेकर भोपाल में अलर्ट: शहर में 1200 जवानों के अतिरिक्त बल की तैनाती; CCTV कैमरों से नजर रखी जाएगी – Bhopal News

भारत-पाक फाइनल को लेकर भोपाल में अलर्ट:  शहर में 1200 जवानों के अतिरिक्त बल की तैनाती; CCTV कैमरों से नजर रखी जाएगी – Bhopal News



एशिया कप का रोमांचक फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार 28 सितंबर को खेला जाएगा। फेस्टिव सीजन और नवरात्रि के बीच होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले को देखते हुए राजधानी भोपाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों को चिह्न

.

शहर में करीब 1200 पुलिस जवान और अधिकारी निगरानी पर रहेंगे। इसमें आरएएफ (RAF) की कंपनी सहित अतिरिक्त बल शामिल है। सभी थाना प्रभारी अपनी-अपनी मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टियों के साथ लगातार गश्त करेंगे। पुलिस ने रणनीतिक रूप से 15 जगह स्ट्रेटेजिक रिजर्व बनाया है, जहां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बल तैयार रहेगा।

मैच के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों, खासकर जहां बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैच दिखाया जाएगा, वहां विशेष चौकसी रहेगी। किसी भी जगह पर बड़ी भीड़ जमा न हो, इसके लिए पुलिस मौके पर तैनात रहेगी। पुलिस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे शहर पर लगातार नजर रखी जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहार और मैच दोनों को देखते हुए सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। सभी डीसीपी से संवेदनशील क्षेत्रों की सूची मांगी गई है और गश्ती दलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।



Source link