अक्टूबर का महीना त्यौहारों से भरा होगा, जिसमें नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और गोवर्धन जैसे पर्व शामिल हैं। इन्हीं को देखते हुए मुरैना पुलिस ने रविवार को जिलेभर में फ्लैग मार्च निकाला। इसका उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना था
.
शहरी क्षेत्र में कोतवाली, सिविल लाइन और स्टेशन रोड थाने की संयुक्त टीम ने एडिशनल एसपी सुरेंद्र पाल सिंह डावर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च शहर के प्रमुख स्थानों गोपीनाथ की पुलिया, रुई की मंडी, महादेव नाका, स्टेशन रोड, हनुमान चौराहा, गणेशपुरा, बस स्टैंड, बैरियर चौराहा और मां-बेटी चौराहा से होकर गुजरा। इस दौरान सीएसपी दीपाली चंदेरिया सहित तीनों थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।
एसपी समीर सौरभ ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य त्योहारों के दौरान सामाजिक सौहार्द और साम्प्रदायिक समरसता बनाए रखना है। उन्होंने जनता से अपील की कि पुलिस पर भरोसा बनाए रखें और किसी भी अफवाह या भड़काऊ पोस्ट से दूर रहें। साथ ही, यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो नागरिक तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049116200 पर सूचना दें।