राजगढ़ शहर से 7 किमी दूर पहाड़ी पर विराजमान मां जालपा देवी को चुनर चढ़ाने के लिए रविवार को हिन्दू चेतना मंच और विश्व हिंदू परिषद द्वारा 1111 मीटर लम्बी चुनर यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
.
इस दौरान डीजे पर चल रहे भजनों ने पूरे शहर में माता की भक्ति घोल दी, इस यात्रा के रास्ते भर अलग अलग समाज के लोगो ने स्टॉल लगाकर चुनर यात्रा पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया।
चुनरी यात्रा राजगढ़ राजमहल में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रांगण से सुबह साढ़े 12 चुनर यात्रा शुरू हुई, जो मेन मार्केट होते हुए गुजरी। जिसमें भक्त बड़ी संख्या में इस चुनर यात्रा में शामिल हुए जो चुनरी को अपने हाथों में थामे हुए पैदल चले रहे थे।
शोभायात्रा की खास बात यह थी कि चुनरी यात्रा के दौरान पूरे 7 किमी लंबे मार्ग पर कारपेट बिछाया गया था, यात्रा के पूरे मार्ग पर अलग अलग समाज के देवी भक्तों द्वारा जलपान, फलाहार, सहित अलग-अलग तरह के स्टॉल लगाकर चुनरी यात्रा में साथ चल रहे भक्तों का स्वागत किया।
इस दौरान जगह-जगह चुनरी यात्रा में शामिल भक्तों पर लोगों ने फूलों की बारिश भी की। दोपहर 3:00 बजे करीब चुनर यात्रा ऊंची पहाड़ी पर स्थित मां जालपा माता मंदिर पर पहुंची। जहां माता को भक्तों के द्वारा चुनर अर्पित कर आरती की।

