झाड़मऊ |क्रांतिकारी संत सत्यानंद त्यागी महाराज के सानिध्य में शहीद भगत सिंह जयंती के उपलक्ष्य में आज रविवार को विशाल दंगल कुश्ती प्रतियोगिता रामनगर झाड़मऊ पहाड़ी पर होगी।
.
इस दंगल में भारत के कई राज्यों से पहलवान आएंगे। क्रांतिकारी संत द्वारा बताया गया कि दंगल का कार्यक्रम हमारे प्रमुख संत महामंडलेश्वर डॉ. मोनानंद महाराज रामानंद आश्रम भिंड, महंत जितेश्वर दास महाराज चौकी सरकार भिंड व जिले से कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। महाराज ने दंगल को देखने के लिए सभी जिलेवासियों के लिए आमंत्रित किया है।