विदिशा की उदय नगर कॉलोनी में रविवार को माता की झांकी के पास डीजे की आवाज को लेकर विवाद हो गया। यह घटना तब हुई जब एक परिवार अपने पालतू कुत्ते के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
.
हेमंत अहिरवार के परिवार ने बताया कि उनका पालतू कुत्ता लंबे समय से बीमार था और रविवार को उसकी मौत हो गई। परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, तभी झांकी स्थल पर तेज आवाज में डीजे बज रहा था। परिवार ने झांकी समिति के सदस्यों से डीजे की आवाज कम करने का अनुरोध किया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।
वहीं, झांकी संचालकों और मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि अहिरवार परिवार लंबे समय से डीजे की आवाज पर आपत्ति कर रहा था। समिति के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने डीजे का स्पीकर दूसरी दिशा में कर दिया था और साउंड केवल आरती-भजन के समय ही बजाया जाता था। समिति का आरोप है कि अहिरवार परिवार के सदस्यों ने गुस्से में आकर डीजे की तार निकाल दिए, उसे तोड़ने की कोशिश की, पत्थर फेंके और गाली-गलौज की।
विवाद बढ़ता देख मोहल्ले के लोग और सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी भी मौके पर पहुंचे। स्थिति बिगड़ती देख सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई। टीआई आर.के. मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया।
घटना के बाद बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी और समिति के सदस्य थाने पहुंचे और अहिरवार परिवार पर कार्रवाई की मांग की। टीआई आर.के. मिश्र ने बताया कि उदय नगर कॉलोनी में कुत्ते की मौत के बाद परिवार अंतिम संस्कार करना चाहता था, इसी दौरान झांकी में बज रहे साउंड को लेकर विवाद हुआ। पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों से बातचीत कर उन्हें समझाइश दी है।