शाजापुर में कार ने 11-साल की बच्ची को मारी टक्कर: मदरसे से लौटते समय हादसा; घटना सीसीटीवी में कैद, चालक गिरफ्तार – shajapur (MP) News

शाजापुर में कार ने 11-साल की बच्ची को मारी टक्कर:  मदरसे से लौटते समय हादसा; घटना सीसीटीवी में कैद, चालक गिरफ्तार – shajapur (MP) News


पास में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई।

शाजापुर-आगर मार्ग पर ग्राम देवबल्ड़ी में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बालिका (11) को टक्कर मार दी। हादसे में बालिका घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

.

घटना सुबह लगभग साढ़े 7 बजे हुई। बालिका मदरसे से पढ़कर घर लौट रही थी। हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में दिख रहा है कि बालिका अपनी दो सहेलियों के साथ पैदल चल रही थी, तभी पीछे से आई सफेद कार (क्रमांक MP 09 DF 9681) ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बच्ची सड़क पर गिर गई।

हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।

आसपास के लोगों ने बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया

आसपास के लोगों ने तुरंत बच्ची को उठाया और शाजापुर के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल बालिका की पहचान ग्राम भोपाखेड़ी निवासी आलिया के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि आलिया रोजाना मदरसे पैदल पढ़ने जाती थी।

घटना की सूचना मिलते ही लालघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सफेद कार और उसके चालक को पकड़ा। कार में चार लोग सवार थे, जो नलखेड़ा से मां बगलामुखी के दर्शन कर महू लौट रहे थे। चालक को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है।

शाकिर खान (पिता) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आलिया अन्य बच्चों के साथ मस्जिद जा रही थी, तभी तेज चल रही कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी रामसिंह गुर्जर और हरी प्रजापति ने बच्ची को उठाकर मदद की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी कार ने बच्ची को टक्कर मारी।

इसी कार ने बच्ची को टक्कर मारी।



Source link