सिवनी में संजय सरोवर बांध के गेट खुले: लगातार बारिश से बढ़ा जलस्तर, वैनगंगा में छोड़ा पानी – Seoni News

सिवनी में संजय सरोवर बांध के गेट खुले:  लगातार बारिश से बढ़ा जलस्तर, वैनगंगा में छोड़ा पानी – Seoni News


सिवनी जिले में लगातार बारिश के कारण संजय सरोवर भीमगढ़ बांध के गेट खोल दिए गए हैं। बांध का जलस्तर 518.35 मीटर तक पहुंच गया है, जिसके बाद अतिरिक्त पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा है।

.

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध के गेट क्रमांक 4, 5 और 6 को एक-एक मीटर तक खोला गया है। 28 सितंबर की सुबह 9 बजे से लगभग 16,000 घनफीट प्रति सेकेंड (458 क्यूमेक्स) की दर से पानी वैनगंगा नदी में प्रवाहित किया जा रहा है।

सिवनी मुख्यालय सहित जिले के आठों विकासखंडों में रुक-रुककर हो रही बारिश से नदी-नाले और पुल-पुलिया लबालब हो गए हैं। कई रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है। जिले में अब तक लगभग 1300 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

बीते चार दिनों की जोरदार वर्षा से वैनगंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। लखनवाड़ा, मझगवां और सुनवारा सहित अन्य घाटों तक पानी ऊपरी हिस्से तक आ गया है। बांध की उच्चतम जल भराव क्षमता 519.38 मीटर है। गेट खुलने से बालाघाट और भंडारा जिलों में नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है।

जिला प्रशासन ने वैनगंगा नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की अपील की है। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि और अधिक बारिश हो सकती है।



Source link