सीहोर पहुंचे फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ के कलाकार अरहान: पटेल बोले- हीरो-हीरोइन से पहले अच्छा इंसान बनना जरूरी – Sehore News

सीहोर पहुंचे फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ के कलाकार अरहान:  पटेल बोले- हीरो-हीरोइन से पहले अच्छा इंसान बनना जरूरी – Sehore News


फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ के मुख्य कलाकार अरहान पटेल सीहोर पहुंचे। इस दौरान सीहोर विधायक सुदेश राय और कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी सहित उनके समर्थकों और सिनेमा प्रेमियों ने उनका स्वागत किया।

.

अरहान पटेल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सीहोर आए थे। उनकी फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ इन दिनों सीहोर के लिसा टॉकीज में प्रदर्शित हो रही है। पटेल का सीहोर के मुख्य मार्गों और लिसा टॉकीज में स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अरहान पटेल ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है। उन्होंने अपनी पुरानी यादें साझा करते हुए बताया कि जिस लिसा टॉकीज में वह कभी फिल्में देखने आते थे, आज उसी टॉकीज में उनकी अभिनय वाली फिल्म लगी है।

पटेल ने आगे कहा कि मुंबई एक ऐसा शहर है जहां मेहनत और लगन से काम करने पर सब कुछ मिलता है। उन्होंने अपने संबोधन में जोर देते हुए कहा, “हीरो-हीरोइन बनना छोड़िए, पहले एक अच्छा इंसान बनना चाहिए।”

यह खबर भी पढ़ें… ‘तू मेरी पूरी कहानी’ का ट्रेलर रिलीज

फिल्ममेकर महेश भट्ट और उनकी शिष्या डायरेक्टर सुहृता दास नए चेहरों के साथ एक नई लव स्टोरी लेकर आई हैं। उनकी फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को ऑडियंस का प्यार भी मिल रहा रहा है। इस फिल्म में नई जोड़ी हिरण्य ओझा और अर्हान पटेल नजर आएंगे। ट्रेलर में उनकी केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है। पूरी खबर पढ़ें



Source link