सुल्तानगंज | आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला रायसेन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुनहरा में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में ह्यूमन एंड नेचर डेवलपमेंट फाउंडेशन और सहारा मंच का सहयोग
.
उन्होंने विद्यार्थियों को बाढ़, बिजली गिरने और सर्पदंश जैसी आपदाओं के दौरान सतर्क रहने और राहत कार्य में सुरक्षित ढंग से मदद करने के तरीके बताए। इस दौरान विद्यार्थियों को प्रायोगिक प्रदर्शन के माध्यम से भी जानकारी दी गई, जिससे वे आपातकालीन परिस्थितियों को और बेहतर तरीके से समझ सकें। विद्यालय के प्राचार्य और सभी शिक्षकगण भी मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को सीख को व्यवहार में लाने और आपदा के समय दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सवाल पूछकर रुचि दिखाई।