Last Updated:
Papankusha Ekadashi 2025 :आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के पद्मनाभ स्वरूप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि पापांकुशा एकादशी का व्रत करने से सभी पापों का नाश होता है.आइए आचार्य से जान लेते हैं कब और किस दिन रखें व्रत.
Papankusha Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है. एकादशी को भगवान विष्णु की पूजा और व्रत का पावन दिन माना जाता है. हर माह में दो एकादशी होती हैं, शुक्ल और कृष्ण पक्ष की. धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी व्रत रखने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. भक्तजन इस दिन व्रत के साथ उपवास करते हैं, भगवद्गीता और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करते हैं. एकादशी का पालन व्यक्ति को धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाता है. माना जाता है कि एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और सभी मन्नतें पूरी होती हैं. उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज ने बताया कि पापांकुशा एकादशी का धार्मिक महत्व क्या है.
वैदिक पंचांग के अनुसार, पापांकुशा एकादशी 2025 की शुरुआत 2 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 10 मिनट पर होगी. यह तिथि अगले दिन 3 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 32 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में इस व्रत को 3 अक्टूबर को रखा जाएगा और इसका पारण 4 अक्टूबर को किया जाएगा. व्रत पारण का समय सुबह 6 बजकर 16 मिनट से सुबह 8 बजकर 37 मिनट तक का शुभ मुहूर्त माना गया है. इस दौरान किसी भी समय व्रत का पारण किया जा सकता है.
पापांकुशा एकादशी व्रत के लाभ
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि पद्म पुराण और भागवत पुराण के अनुसार, इस दिन व्रत करने से मनुष्य के सभी जाने-अनजाने पाप नष्ट हो जाते हैं और वह भगवान विष्णु की कृपा से मोक्ष की ओर अग्रसर होता है. यह व्रत खास तौर पर उन लोगों के लिए फलदायक माना गया है जो आध्यात्मिक उन्नति, मानसिक शांति और जीवन के अंतिम लक्ष्य मोक्ष की प्राप्ति की कामना रखते हैं.
एकादशी व्रत में जरूर करें ये कार्य
एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि के बाद व्रत संकल्प लें. पूजा के दौरान भगवान विष्णु को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए, क्योंकि पीला रंग भगवान श्रीहरि का प्रिय माना जाता है. भगवान विष्णु के साथ-साथ देवी लक्ष्मी की भी पूजा करें. इस दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें