5 दिन में 52 बसों में मिली खामियां, 1.44 लाख जुर्माना वसूला, इनमें 12 स्कूल बसें शामिल – Sagar News

5 दिन में 52 बसों में मिली खामियां, 1.44 लाख जुर्माना वसूला, इनमें 12 स्कूल बसें शामिल – Sagar News


परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने दो सप्ताह का विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है, जिसमें पिछले पांच दिनों से हर रोज नियम विरुद्ध संचालित हो रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

.

सोमवार से शुरू हुए इस विशेष अभियान में परिवहन विभाग के अमले ने अलग-अलग रूट पर कुल 182 वाहनों को चेक किया, जिनमें से 52 यात्री बसों में खामियां मिली हैं। कमियां पाए जाने पर परिवहन विभाग ने इन बस संचालकों से 1 लाख 44 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला है। जिन 52 बसों पर कार्रवाई की गई है, उसमें 12 स्कूल बसें और एक चार्टर्ड बस भी शामिल है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि 22 सितंबर से विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया था, जो दो सप्ताह तक लगातार चलना है। इसमें मुख्य रूप से बीमा, फिटनेस, पीयूसी, परमिट आदि चेक किए जा रहे हैं। इसके अलावा वाहनों में नियमानुसार वीएलटीडी, एसएलडी, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप सहित अन्य प्रकार की जांच की जा रही है।

कमियां मिलने पर अमले को चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के तहत शनिवार 27 सितंबर को परिवहन विभाग के अमले ने खुरई-मालथौन मार्ग पर चेकिंग की। इस दौरान कुल 28 यात्री बसों की जांच की गई, जिसमें से 6 बसों में फर्स्ट एड बॉक्स, रिफ्लेक्ट टेप, अग्निशमन यंत्र, एचएसआरपी नंबर प्लेट, चालक निर्धारित गणवेश में न होना आदि पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई कर 10 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया है।



Source link