Last Updated:
MP Durga Puja School Holiday 2025 List: इस बार महाष्टमी से लेकर दशहरे तक छुट्टियों का दौर रहेगा. अष्टमी से लेकर दशहरा तक अलग-अलग दिनों मे स्कूलों व सरकारी दफ्तरों में छुट्टियां रहेंगी. इसका फायदा बच्चों और कर्मचारियों को पर्व मनाने में मिलेगा. यहां देखें लिस्ट…
नवरात्रि का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में अब दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई है. त्योहारों के मौसम में सितंबर माह के अंत और अक्टूबर की शुरुआत छुट्टियों के साथ ही होगी.

इसमें खास तौर पर अलग-अलग दिनों में स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, बैंक बंद रहेंगे. सितंबर के अंत और अक्टूबर की शुरुआत में छुट्टियों की बहार रहेगी. महाष्टमी, महानवमी, दशहरा, गांधी जयंती और वीकेंड की छुट्टी मिलने वाली है.

कुल मिलाकर लोगों को 4 से 5 छुट्टियां मिलने वाली हैं. आने वाले दिनों में आप परिवार, दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. इन लगातार छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना भी बनाई जा सकती है.

30 सितंबर, मंगलवार को महा अष्टमी के दिन स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. इस दिन प्रमुख स्थानों पर बड़े-बड़े धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. साथ ही अगले दिन 1 अक्टूबर, बुधवार को भी महानवमी पर सभी जगहों की छुट्टी रहेगी.

वहीं, 2 अक्टूबर, गुरुवार को गांधी जयंती और दशहरा एक साथ रहेंगे. ऐसे में इस दिन स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक इत्यादि बंद रहेंगे. इसके अलावा 5 अक्टूबर रविवार को वीकेंड के साथ ही छुट्टी शामिल रहेगी.

आने वाले महीने में लगातार कई छुट्टियों के चलते स्कूली बच्चों, शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों में खासा उत्साह है. हॉलीडे के चलते लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने और छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं.