Last Updated:
GST 2.0 के बाद मारुति सुजुकी Fronx की कीमतें 1.13 लाख रुपये तक घटीं. Hyundai, Tata Motors, Mahindra ने भी SUV पर बड़ी कटौती की, ऑटोमोबाइल बाजार में तेजी की उम्मीद.
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने GST 2.0 दर परिवर्तनों के बाद Fronx की एक्स-शोरूम कीमतों में बदलाव किया है, जो 22 सितंबर से लागू हुआ. इस कॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती कीमत अब 6.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसमें इंजन और ट्रिम के आधार पर लगभग 73,600 रुपये से 1.13 लाख रुपये तक की कमी आई है. कीमतों में आई कमी के बाद से बाजार गुलजार है. सरकार के इस फैसले से न केवल कार निर्माताओं की सेल बूस्ट होने की उम्मीद है बल्कि ओवर ऑल ऑटोमोबाइल सेगमेंट को भी जबरदस्त बूस्ट मिलने की उम्मीद की जा रही है.
वेरियंट | कीमत |
फ्रोंक्स सिग्मा MT | Rs 6,84,900 |
फ्रोंक्स डेल्टा MT | Rs 7,64,900 |
फ्रोंक्स डेल्टा प्लस | Rs 8,04,500 |
फ्रोंक्स डेल्टा AGS | Rs 8,14,900 |
फ्रोंक्स डेल्टा प्लस AGS | Rs 8,54,500 |
फ्रोंक्स डेल्टा प्लस DiTC | Rs 8,91,900 |
फ्रोंक्स जीटा MT | Rs 9,70,900 |
फ्रोंक्स अल्फा MT ड्यूल टोन | Rs 10,69,900 |
फ्रोंक्स जीटा AT | Rs 10,98,900 |
फ्रोंक्स अल्फा AT ड्यूल टोन | Rs 11,97,900 |
फ्रोंक्स सिग्मा CNG | Rs 7,78,900 |
- नए जीएसटी का असर
छोटी कारें (4 मीटर तक, पेट्रोल 1200cc और डीजल 1500cc तक) अब 18% GST के दायरे में आ गई हैं, जबकि पहले उन पर 28% और सेस लागू होता था.
मारुति ने कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की.
ह्युंडई ने अपनी ट्यूसॉन SUV पर 2.40 लाख रुपये तक सस्ता ऑफर किया.
टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन SUV की कीमतों में 1.55 लाख रुपये तक कमी की और त्योहारी ऑफर जोड़कर ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का लाभ दिया.
महिंद्रा ने भी XUV3XO डीजल वेरिएंट पर 1.56 लाख रुपये तक की कटौती की.