IND-PAK में कौन बनेगा एशिया का बादहशाह, 3 रिकॉर्ड बना सकते हैं अभिषेक शर्मा

IND-PAK में कौन बनेगा एशिया का बादहशाह, 3 रिकॉर्ड बना सकते हैं अभिषेक शर्मा


नई दिल्ली.  भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप फाइनल में पहली बार भिड़ रही हैं. इससे पहले आज तक दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमना सामना नहीं हुआ था. भारतीय टीम की नजर नौवीं बार एशिया का किंग बनने पर है वहीं पाकिस्तान की टीम तीसरी बार ट्रॉफी उठाने को देख रही है. दुबई इंटरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब से बस कुछ ही घंटों बाद भारत और पाकिस्तान के बीच खिताब के लिए घमासान शुरू हो जाएगा. भारतीय टीम इस एशिया कप में पाकिस्तान को दो बाहर हरा चुकी है. वह पाकिस्तान पर हैट्रिक जीत के साथ खिताब अपने नाम करना चाहेगी.

युवा ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पर भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. अभिषेक इस समय शानदार बैटिंग कर रहे हैं. वह लगातार तीन अर्धशतक जड़कर एशिया कप में अपनी फॉर्म को दिखा चुके हैं.अभिषेक से पाकिस्तान के खिलाड़ी सहमे हुए हैं. बाएं हाथ का यह युवा ओपनर 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहा है. अभिषेक एशिया कप सुपर फोर के तीनों मैचों में हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं. दूसरी ओर, गिल भी फॉर्म में लौट आए हैं.

गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं.कुलदीप फाइनल से पहले एशिया कप में सर्वाधिक 13 विकेट ले चुके हैं. वह स्पिन की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेंगे वहीं पेस अटैक की अगुआई जसप्रीत बुमराह करेंगे. भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम इंडिया लगातार छह मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है जहां उसका सामना पाकिस्तान से हो रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है.

September 28, 2025 17:56 IST

IND vs PAK Live Cricket Score: एशिया कप फाइनल के लिए क्या रिजर्व डे है

IND vs PAK Live Cricket Score: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल के लिए क्या रिजर्व डे रखा गया है. बारिश की वजह से अगर मैच आज पूरा नहीं हो पाता है तो फिर क्या होगा. हम आपको बताना चाहेंगे कि फाइनल के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक रिजर्व डे रखा है.  किसी कारणवश अगर मैच रविवार को पूरा नहीं हो पाता है तो उसे सोमवार को रिजर्व डे में खेला जाएगा.

September 28, 2025 17:43 IST

IND vs PAK Live Cricket Score: भारत इस प्लेइंग 11 के साथ फाइनल में उतर सकता है

IND vs PAK Live Cricket Score: भारत की संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या/अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

September 28, 2025 16:57 IST

IND vs PAK Live Cricket Score: अभिषेक शर्मा 3 रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

IND vs PAK Live Cricket Score: अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में तीन रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. बाएं हाथ का यह ओपनर फाइनल में 11 रन बनाकर मल्टी नेशन टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बन जाएगा वहीं 23 रन पूरा करते ही फिल साल्ट को पीछे छोड़ देंगे. साल्ट टेस्ट नेशन से टूर्नामेंट या किसी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे वहीं 30 प्लस की पारी खेलते वह रोहित शर्मा, रिजवान को पीछे छोड़ देंगे. उनके नाम लगातार 8 बार 30 प्लस स्कोर का यूनिक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.

September 28, 2025 16:24 IST

IND vs PAK Live Cricket Score: भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड

IND vs PAK Live Cricket Score: भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 बार टकराई हैं. इस दौरान भारत ने 11 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान के खाते में 3 जीत है. एक मुकाबला टाई रहा है. 5 से ज्यादा टीमों के टूर्नामेंट फाइनल में दोनों टीमें 5 बार भिड़ी हैं जहां पाकिस्तान 3 और भारत ने दो मैच जीते हैं.

 

 

September 28, 2025 15:55 IST

IND vs PAK Live Cricket Score: खिलाड़ियों की चोट से टेंशन में भारतीय टीम मैनेजमेंट

IND vs PAK Live Cricket Score: एशिया कप फाइनल से पहले खिलाड़ियों की चोट से भारतीय टीम मैनेजेंट चिंतित है.ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. हालांकि टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इन खिलाड़ियों को क्रैम्प्स आए हैं, जिससे अभिषेक शर्मा उबर भी चुके हैं. हार्दिक पांड्या को मेडिकल टीम की निगरानी मोर्केल ने बताया था.आर उनके भी फाइनल से पहले ठीक होने की उम्मीद जताई थी. तिलक वर्मा की इंजरी के बारे में कोई अपडेट नहीं है.

September 28, 2025 15:52 IST

IND vs PAK Live Cricket Score: भारत-पाकिस्तान एशिया कप स्क्वॉड

IND vs PAK Live Cricket Score: भारत और पाकिस्तान की एशिया कप स्क्वॉड इस प्रकार है. दोनों टीमें अब से कुछ घंटे बाद फाइनल के लिए इसी में से प्लेइंग इलेवन का चुनाव करेंगी. भारतीय टीम- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

पाकिस्‍तान टीम-  सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा.

September 28, 2025 15:48 IST

IND vs PAK Live Cricket Score: अभिषेक शर्मा पर रहेगी नजर

IND vs PAK Live Cricket Score: अभिषेक शर्मा एशिया कप में सबसे अधिक 309 रन बना चुके हैं. इस एशिया कप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. अभिषेक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के दौड़ में हैं. उन्हें कुलदीप यादव बड़ी प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं. कुलदीप इस टूर्नामेंट में अभी तक 13 विकेट लेकर गेंदबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं.

September 28, 2025 15:45 IST

IND vs PAK Live Cricket Score: पाकिस्तान पर भारत का पलड़ा भारी

IND vs PAK Live Cricket Score: भारतीय क्रिकेट टीम इस एशिया कप में पाकिस्तान पर अब तक बीस साबित हुई है. इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का दो बार आमना सामना हो चुका है. दोनों बार भारत ने बाजी मारी है. 14 सितंबर को भारत के सामने  पाकिस्तान लीग मैच में सामने था जहां टीम इंडिया ने उसे 7 विकेट से हराया था वहीं सुपर फोर के मैच में भारत ने अपने इस विरोधी को 7 विकेट से मात दी थी.

September 28, 2025 15:42 IST

IND vs PAK Live Cricket Score: भारत और पाकिस्तान एशिया कप फाइनल कब-कहां और कितने बजे से खेला जाएगा?

IND vs PAK Live Cricket Score:  भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल आज रात 8 बजे से दुबई में खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस एशिया कप में भारत पाकिस्तान को दो बार हरा चुका है. टीम इंडिया की नजर तीसरी बार पाकिस्तान को हराकर  खिताब अपने नाम करने की होगी.

September 28, 2025 15:39 IST

नमस्कार

न्यूज 18 हिंदी ऑनलाइन के क्रिकेट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.  भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल आज दुबई में खेला जा रहा है. पहली बार दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ रही हैं. इससे पहले दोनों का फाइनल में आमना सामना नहीं हुआ था. इस मुकाबले से जुड़ी पल पल के अपडेट्स के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.



Source link