जैसे ही लौंडे ने चौका मारा… बिस्तर से उठ खड़े हो गए रिंकू सिंह के बीमार पिता

जैसे ही लौंडे ने चौका मारा… बिस्तर से उठ खड़े हो गए रिंकू सिंह के बीमार पिता


Last Updated:

रिंकू सिंह के पिता बेटे के विनिंग शॉट से गदगद हैं. खानचंद सिंह ने कहा कि जैसे ही रिंकू ने पाकिस्तान के खिलाफ विनिंग शॉट जड़ा वह बिस्तर से उठ खड़े हो गए और वह पूरी तरह फिट हो गए. खानचंद ने बताया कि उनकी तबीयत पहले खराब थी लेकिन बेटे के इस शॉट से वह स्वस्थ हो गए.

रिंकू सिंह के पिता मैच से पहले बीमार थे.

नई दिल्ली. रिंकू सिंह को एशिया कप में सिर्फ एक गेंद खेलने को मिली. उन्होंने इस गेंद पर विजयी चौका लगाकर भारत को नौवीं बार एशिया का किंग बना दिया. बेटे के इस कामयाबी पर पिता खानचंद गदगद हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही लौंडे ने विनिंग चौका जड़ा वह पूरी तरह से फिट हो गए. खानचंद की तबीयत थोड़ी गड़बड़ थी. लेकिन बेटे के शॉट को देखकर वह खुशी से झू उठे. भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराया. टीम इंडिया की इस एशिया कप में पाकिस्तान पर यह तीसरी जीत थी.

रिंकू सिंह (Rinku Singh) के पिता खानचंद सिंह ने कहा, ‘कल का मैच अच्छा रहा. मेरी तबीयत थोड़ी खराब थी लेकिन जैसे ही लौंडे ने विनिंग चौका लगाश मैं बिल्कुल ठीक हो गया. बहुत खुशी की बात है. कल मैंने पूरा मैच देखा.’ रिंकू सिंह को पूरे एशिया कप में सिर्फ एक मैच खेलने का मिला. उन्हें फाइनल में चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया था. रिंकू ने 6 सितंबर को पहले ही एक नोट लिखा कि एशिया कप फाइनल में आखिरी शॉट उन्हीं के बल्ले से निकलेगा जो आखिरकार सच हो गया.

रिंकू सिंह के पिता मैच से पहले बीमार थे.





Source link