Last Updated:
रिंकू सिंह के पिता बेटे के विनिंग शॉट से गदगद हैं. खानचंद सिंह ने कहा कि जैसे ही रिंकू ने पाकिस्तान के खिलाफ विनिंग शॉट जड़ा वह बिस्तर से उठ खड़े हो गए और वह पूरी तरह फिट हो गए. खानचंद ने बताया कि उनकी तबीयत पहले खराब थी लेकिन बेटे के इस शॉट से वह स्वस्थ हो गए.
नई दिल्ली. रिंकू सिंह को एशिया कप में सिर्फ एक गेंद खेलने को मिली. उन्होंने इस गेंद पर विजयी चौका लगाकर भारत को नौवीं बार एशिया का किंग बना दिया. बेटे के इस कामयाबी पर पिता खानचंद गदगद हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही लौंडे ने विनिंग चौका जड़ा वह पूरी तरह से फिट हो गए. खानचंद की तबीयत थोड़ी गड़बड़ थी. लेकिन बेटे के शॉट को देखकर वह खुशी से झू उठे. भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराया. टीम इंडिया की इस एशिया कप में पाकिस्तान पर यह तीसरी जीत थी.
रिंकू सिंह के पिता मैच से पहले बीमार थे.
#WATCH अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के पिता खानचंद सिंह ने बताया, “कल का मैच अच्छा रहा। मेरी तबीयत थोड़ी खराब थी लेकिन जैसे ही चौका लगा मैं बिल्कुल ठीक हो गया। बहुत खुशी की बात है। कल मैंने पूरा मैच देखा।” pic.twitter.com/8nTSmufNsJ