इंदौर के कैफे में गरबा, आपत्तिजनक हालत में दिखे युवक-युवतियां: स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, दावा- गरबे के बीच हुक्का पिलाया गया – Indore News

इंदौर के कैफे में गरबा, आपत्तिजनक हालत में दिखे युवक-युवतियां:  स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, दावा- गरबे के बीच हुक्का पिलाया गया – Indore News


इंदौर के राउ इलाके में बायपास रोड पर अथा कैफे का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक-युवतियां गरबा करते और कुछ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि गरबे के नाम पर कैफे में अश्लील हरकतें हो रही थीं। हुक्का पिलाया जा रहा है।

.

यह वीडियो 6 पुराना है। हालांकि, वर्तमान में कैफे में किसी भी तरह का गरबा आयोजन नहीं हो रहा है। वीडियो को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी इसका विरोध किया है।

देखें तस्वीरें…

कैफे में आपत्तिजनक हालत में दिखे युवक युवतियां।

पहले गरबा पर खूब थिरके।

पहले गरबा पर खूब थिरके।

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

इस वीडियो के सामने आने के बाद भी स्थानीय पुलिस या प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि कैफे में गरबे के दौरान हुक्का पिलाया जा रहा था और युवक-युवतियां अनुचित हरकतें कर रहे थे। इसे लेकर स्थानीय रहवासियों ने भी विरोध जताया है।

इस मामले में राउ थाना प्रभारी राजपाल राठौर ने बताया कि उनके पास भी यह वायरल वीडियो पहुंचा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गरबा आयोजन के लिए कैफे प्रबंधन ने किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी।

वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। फिलहाल किसी व्यक्ति ने इस बारे में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हमें यह वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए ही मिला है।

ये खबर भी पढ़ें…

निशानेबाजी सिखाने के नाम पर छात्राओं से रेप- अश्लील हरकतें

इंदौर में एक राइफल शूटिंग एकेडमी में छात्राओं से रेप और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया था। आरोप एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर है। उसने यहां निशानेबाजी सिखाने के नाम पर छात्राओं और युवतियों से छेड़छाड़ की और उनके वीडियो भी बनाए। पूरी खबर पढ़ें…​​​​​​



Source link