एशिया कप जीतने के बावजूद भारत ने नहीं ली ट्रॉफी, PAK के मुंह पर करारा तमाचा

एशिया कप जीतने के बावजूद भारत ने नहीं ली ट्रॉफी, PAK के मुंह पर करारा तमाचा


Last Updated:

Asia Cup Final Presentation Ceremony Drama: भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक प्रेजेंटेशन सेरेमनी अटकी रही.

मोहसिन नकवी जलील होने स्‍टेज पर पहुंच गए.

नई दिल्‍ली. एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को मात दी, लेकिन इसके बाद दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में जो कुछ भी हुआ वो इस वक्‍त चर्चा का विषय बना हुआ है. मैच रात 12 बजे खत्‍म हो गया लेकिन सवा एक बजे तक भी पोस्‍ट मैच प्रेजेंटेशन नहीं शुरू हो सकी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम ने पीसीबी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्‍यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से एशिया कप की ट्रॉफी लेने से ही इनकार कर दिया. मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी का मंच सजकर तैयार था. उसपर मोहसिन नकवी पहले ही चढ़कर बैठ गए. बस फिर क्‍या था टीम इंडिया प्रेजेंटेशन सेरेमनी के लिए पहुंची ही नहीं. जिसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक प्रेजेंटेशन सेरेमनी अटकी रही.

भारत का इरादा था पक्‍का
फाइनल से पहले ही अटकलें लगाई जा रही थी कि भारतीय खिलाड़ी जीतने पर नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और अपने देश के गृहमंत्री भी हैं और भारत विरोधी रवैये के लिये जाने जाते हैं. मौजूदा वक्‍त में वो एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्‍यक्ष भी हैं. एसीसी अध्यक्ष होने के नाते उन्हें विजयी टीम को ट्रॉफी देनी थी और दोनों टीमों से हाथ भी मिलाना था. भारतीय टीम ने हालांकि पाकिस्तान की ओर से किसी से भी हाथ नहीं मिलाने और मैदान से इतर कोई बातचीत नहीं करने की नीति अपनाई.

भारत के खिलाफ लगातार जहर उगर रहे नकवी
एशिया कप फाइनल की प्रेजेंटेशन के दौरान मोहसिन नकवी और दुबई प्रशासन से जुडे लोग स्‍टेज पर नजर आए. हालांकि भारतीय टीम का इरादा पहले ही पक्‍का था कि भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले मोहसिन नकवी से वो ट्रॉफी नहीं लेंगे. हुआ भी वैसा ही. करीब डेढ़ घंटे तक प्रेजेंटेशन अटकी रही. मैच तो रात 12 बजे ही खत्‍म हो गया था लेकिन टीम इंडिया बाहर निकली. नकवी के जाने के बाद ही भारतीय टीम ने ट्रॉफी ली. नकवी ने पिछले दिनों एक्स पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वीडियो डाला था जिसमें वह विमान क्रैश होने का इशारा करते हुए गोल का जश्न मना रहे थे. पाकिस्तान के विवादित तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भी भारत के खिलाफ 21 सितंबर को सुपर 4 मैच के दौरान यही भड़काऊ इशारा किया था जिसकी वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया था.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

एशिया कप जीतने के बावजूद भारत ने नहीं ली ट्रॉफी, PAK के मुंह पर करारा तमाचा



Source link