Last Updated:
Sagar News: सागर में इस नवरात्रि पर एक से बढ़कर एक अद्भुत और दर्शनीय झांकियां सजाई गई हैं जो श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र हैं, यहां पर कोई पलक झपकने वाली तो कोई खड़े होकर आशीर्वाद देने वाली तो कहीं शेर चलता हुआ नजर आ रहा है. ऐसी ही अद्भुत झांकियों के दर्शन आज हम करेंगे.
सागर की सदर में लगाई गई झांकी इस बार सागर ही नहीं पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. 10 लाख की लागत से अद्भुत झांकी तैयार हुई, जिसमें माता न सिर्फ पलक झपकती हैं बल्कि खड़े होकर आशीर्वाद देती है और उनका शेर भी आगे पीछे हो रहा है. इन्हें झूला वाली काली के नाम से जाना जाता है

ऐसी ही एक अद्भुत झांकी शहर की रामबाग मंदिर चौराहा पर सजाई गई है, जहां माता भोलेनाथ के हाथों में नृत्य की मुद्रा में दिखाई दे रही हैं. इस झांकी को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया गया है.

ऐसी ही एक अद्भुत झांकी शहर की रामबाग मंदिर चौराहा पर सजाई गई है, जहां माता भोलेनाथ के हाथों में नृत्य की मुद्रा में दिखाई दे रही हैं. इस झांकी को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया गया है.

इसी तरहमोती नगर चौराहे पर मथुरा वृंदावन के निधिवन की तर्ज पर झांकी लगाई गई है, जिसमें भगवान राधा कृष्ण अपनी सखियों के साथ नृत्य करते हुए दिखाई दे रही हैं. उनकी गाय चारा चर रही है.

सागर की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध कंधे वाली काली है जो पूरव्याऊ पर पिछले 121 साल से विराजमान हो रही है, यह हमेशा भक्तों की कंधों पर सवार होकर ही आती है इस बार 80 फीट ऊंचे पंडाल में माता को विराजमान किया गया है. सागर की एक और 117 साल पुरानी भैया जी वैद वाली काली है यह भी कंधे पर विराजमान होकर ही नगर भ्रमण पर निकलती है साथ ही 9 दिन में 9 अलग-अलग स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देती है.

बीना की ‘नगर सेठानी’ मन्नत वाली महाकाली करती हैं हर भक्त की मुराद पूरी, लाखों के रजत आभूषणों से सजी मां महाकाली की प्रतिमा आस्था और आकर्षण का केंद्र बनी है.

खुरई में करवा चौथ से जुड़ी एक झांकी सजाई गई है जिसमें माता पार्वती और भोलेनाथ विराजमान है. माता पार्वती श्रृंगार करते हुए दर्शन दे रही हैं जो अलग आकर्षण का केंद्र बनी है

बीना की ‘नगर सेठानी’ मन्नत वाली महाकाली करती हैं हर भक्त की मुराद पूरी, लाखों के रजत आभूषणों से सजी मां महाकाली की प्रतिमा आस्था और आकर्षण का केंद्र बनी है.

रहली में भी मां दुर्गा की अद्भुत झांकी सजाई गई है जहां माता तीन रूप में दर्शन दे रही हैं और उनके हाथों से लक्ष्मी के रूप में 100-100 के नोट निकल रहे हैं जहां ले जाना सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है.