Last Updated:
India Win Asia Cup Final: भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़ा. इससे पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भी तेज फिफ्टी बनाई थी. एशिया कप फाइनल में जमकर रोमांच देखने को मिला. हालांकि अंत में भारतीय टीम ने बाजी मारी.
नई दिल्ली. एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारत की टीम ने पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत दर्ज की. तिलक वर्मा ने मुश्किल वक्त पर टीम के लिए अहम पारी खेली. तिलक के अर्धशतक के दम पर भारत ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. इसके साथ ही एक बार फिर भारत एशिया कप चैंपियन बन गया है. इससे पहले कुलदीप ने चार विकेट हॉल अपने नाम कर पाक टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहसनहस कर दिया था. साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान की तरफ से अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारत की शुरुआत खास अच्छी नहीं रही. महज 10 रन पर ही भारत ने अपने दो विकेट गंवा दिए थे. 20 रन तक पहुंचते-पहुंचते भारत के तीन बैटर डगआउट लौट चुके थे. अभिषेक शर्मा छह गेंदों पर पांच तो शुभमन गिल 10 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. पूरे एशिया कप में फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव फाइनल में भी एक रन का योगदान ही दे पाए.
तिलक-संजू ने संभाली पारी
इसके बाद रन बनाने की जिम्मेदारी तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मिलकर संभाली. दोनों ने मिलकर 57 रनों की साझेदारी बनाई. दोनों बैटर्स ने बेहद धीमी गति से रन बनाते हुए टीम को संभाला. हालांकि बीच-बीच में दोनों ने छक्के भी लगाए. संजू सैमसन 21 गेंदों पर 24 रन बनाकर 13वें ओवर में कैच आउट हुए. संजू के आउट होने के बाद मैदान पर बैटिंग के लिए शिवम दुबे आए. उन्होंने भी तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. इसी बीच तिलक वर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
कुलदीप ने चार बल्लेबाजों को किया आउट
कुलदीप यादव की अगुआई में स्पिन तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने एशिया कप फाइनल में रविवार को पाकिस्तान को 19 . 1 ओवर में 146 रन पर आउट कर दिया. हार्दिक पंड्या के बगैर उतरी भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन पाकिस्तान ने काफी आक्रामक शुरूआत की. कुलदीप ने सैम अयूब, सलमान आगा, शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ को आउट किया
साहिबजादा-फखर जमा ने दिलाई शानदार शुरुआत
इससे पहले सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (38 गेंद में 57 रन) और फखर जमां (35 गेंद में 46 रन ) ने दसवें ओवर तक 84 रन की साझेदारी कर ली थी. आखिरी दस ओवर में हालांकि भारतीय स्पिनरों ने उन्हें पूरी तरह दबाव में ला दिया. कुलदीप ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये जबकि अक्षर पटेल ने चार ओवर में 26 और वरूण चक्रवर्ती ने 30 रन देकर दो दो विकेट चटकाये.
ढह गई पाकिस्तानी बैटिंग ऑर्डर
एक समय पर पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 113 रन था. उस वक्त फखर और सईम अयूब क्रीज पर थे. इसके बाद पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. भारत ने आखिरी नौ विकेट 33 रन के भीतर चटका दिये. जसप्रीत बुमराह ने 3 . 1 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये. बुमराह ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर हारिस रऊफ को बोल्ड करने के बाद प्लेन क्रैश जैसा इशारा करते हुए उन्हें विदाई दी. पिछले मैच में रऊफ ने भारतीय प्रशंसकों की ओर भड़काऊ इशारे किये थे.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें