गरबे में माता के भजनों पर थिरके युवक-युवतियां: गुना के दो दिवसीय पंखिड़ा गरबे में हैंड मेड ड्रेसअप के साथ पहुंचे कई पार्टिसिपेंट्स – Guna News

गरबे में माता के भजनों पर थिरके युवक-युवतियां:  गुना के दो दिवसीय पंखिड़ा गरबे में हैंड मेड ड्रेसअप के साथ पहुंचे कई पार्टिसिपेंट्स – Guna News


गुना के एक निजी होटल में रविवार को पंखिड़ा गरबा 2025 का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां शामिल होने पहुंचीं। माता की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद बच्चों ने गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति दी। माता के भजनों पर गरबा शु

.

दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार और क्लब के सदस्यों द्वारा माता की आरती के साथ की गई। इसके बाद दो सर्कल में पार्टिसिपेंट्स द्वारा गरबा किया गया। माता के भजनों पर युवा थिरकते नजर आए।

तस्वीरों में देखिए गरबा…

माता के भजनों पर थिरकती युवतियां।

गरबे को संचालित करतीं एंकर।

गरबे को संचालित करतीं एंकर।

गरबे में शामिल एक युवती।

गरबे में शामिल एक युवती।

गरबे में शामिल होने पहुंची एक बच्ची।

गरबे में शामिल होने पहुंची एक बच्ची।

हैंड मेड ड्रेसअप पहनकर पहुंची एक युवती।

हैंड मेड ड्रेसअप पहनकर पहुंची एक युवती।

गरबे में शामिल करने पहुंची युवती।

गरबे में शामिल करने पहुंची युवती।

डांडिया करती हुई एक युवती

डांडिया करती हुई एक युवती

गरबा करतीं युवतियां।

गरबा करतीं युवतियां।

भजनों की प्रस्तुति देते कलाकार।

भजनों की प्रस्तुति देते कलाकार।

एक बच्ची माता के स्वरूप में रेडी हुई।

एक बच्ची माता के स्वरूप में रेडी हुई।

एक युवती जींस स्टाइल की गरबा ड्रेस में पहुंची।

एक युवती जींस स्टाइल की गरबा ड्रेस में पहुंची।

माता की आरती में शामिल पार्टिसिपेंट्स।

माता की आरती में शामिल पार्टिसिपेंट्स।

अलग तरह के ड्रेसअप में पहुंचे पार्टिसिपेंट्स।

अलग तरह के ड्रेसअप में पहुंचे पार्टिसिपेंट्स।

गरबे में शामिल होए आए बच्चे।

गरबे में शामिल होए आए बच्चे।

कार्यक्रम की शुरुआत में माता की आरती आकृति भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार।

कार्यक्रम की शुरुआत में माता की आरती आकृति भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार।

गरबे में पहुंचा एक बच्चा।

गरबे में पहुंचा एक बच्चा।

गरबे में शामिल होने आए पार्टिसिपेंट्स।

गरबे में शामिल होने आए पार्टिसिपेंट्स।

।।।।



Source link