गौतम गंभीर ने दिया था ‘गुरु मंत्र’, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने तिलक वर्मा ने बताया अपनी बल्लेबाजी का राज

गौतम गंभीर ने दिया था ‘गुरु मंत्र’, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने तिलक वर्मा ने बताया अपनी बल्लेबाजी का राज


Last Updated:

Tilak Varma News: तिलक वर्मा ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 69 रन की नाबाद पारी खेली. उन्हें ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने संजू सैमसन व शिवम दुबे की साझेदारी की भी तारीफ की.

गौतम गंभीर ने दिया था 'गुरु मंत्र', तिलक वर्मा ने बताया अपनी बल्लेबाजी का राजतिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 69 रन की नाबाद पारी.

दुबई. भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 69 रन की नाबाद पारी को अपने कैरियर की सबसे खास पारियों में से एक बताया. तिलक के अर्धशतक की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया.

तिलक ने मैच के बाद एक घंटे विलंब से शुरू हुए अवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार लेने के बाद कहा, “दबाव था. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. मैं संयम के साथ खेलने की कोशिश कर रहा था. मेरे कैरियर की सबसे खास पारियों में से एक. चक दे इंडिया.”

उन्होंने कहा, “हम हर क्रम पर खेलने को तैयार रहते हैं. लचीलापन होना जरूरी है. मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार था. मुझे अपने खेल पर भरोसा था. जब विकेट धीमे होते हैं तो मैंने गौती (गौतम गंभीर) सर से इस पर बात की है और उनके साथ काफी मेहनत की है.”

तिलक ने अहम साझेदारियों के लिये संजू सैमसन और शिवम दुबे की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “सैमसन की शानदार पारी. दुबे ने दबाव में जिस तरह से खेला, वह टीम के लिये बहुत जरूरी था.”

तिलक वर्मा ने नाबाद अर्धशतक लगाकर ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाई और बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का एक बार फिर मानमर्दन करते हुए पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीता. सिर्फ इसी सीरीज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार तीन बार शिकस्त दी.

भारत को आखिरी ओवर में दस रन की जरूरत थी और विवादों से घिरे रहने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के हाथ में गेंद थी. तिलक ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया और चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जड़कर स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे प्रशंसकों को जश्न में सराबोर कर दिया.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homecricket

गौतम गंभीर ने दिया था ‘गुरु मंत्र’, तिलक वर्मा ने बताया अपनी बल्लेबाजी का राज



Source link