छात्रावास में सीढ़ियों से गिरे छात्र की मौत: सिर में चोट लगने पर भोपाल एम्स लाया गया था; हॉस्टल में भाई भी साथ रहता था – Betul News

छात्रावास में सीढ़ियों से गिरे छात्र की मौत:  सिर में चोट लगने पर भोपाल एम्स लाया गया था; हॉस्टल में भाई भी साथ रहता था – Betul News


बैतूल के भैंसदेही क्षेत्र स्थित जामझिरी के एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रावास में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां 7वीं कक्षा के छात्र की सीढ़ियों से गिरने के बाद इलाज के दौरान भोपाल एम्स में मौत हो गई।

.

ऊंचा बरारी गवासेन निवासी साहित्य पिता रामदास परते (कक्षा 7) अपने बड़े भाई के साथ छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बताया गया कि रविवार शाम वह चौथी मंजिल से बाथरूम जाने के बाद लौट रहा था।

इसी दौरान पहली और दूसरी मंजिल के बीच की सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद बच्चे को अस्पताल में दिखाने लाया गया था।

सिर में चोट आने पर भोपाल रेफर छात्र को तुरंत भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर बैतूल जिला अस्पताल और फिर भोपाल एम्स रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वर्तमान में भोपाल में पीएम कराया जा रहा है, जिसके बाद शव बैतूल भेजा जाएगा।

बच्चे का एम्स में इलाज चल रहा था।

बच्चे का एम्स में इलाज चल रहा था।

चश्मदीद नहीं, CCTV में भी साफ नहीं दिखा थाना प्रभारी अरविंद धुर्वे ने बताया कि छात्र तीसरी मंजिल से दूसरी मंजिल की ओर आ रहा था और आशंका है कि रेलिंग से नीचे गिर गया। घटना का कोई चश्मदीद नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में भी स्पष्ट कुछ नहीं दिखा। अन्य छात्रों ने उसे गिरा पड़ा देखा, तब घटना की जानकारी मिली। सिर में आई गंभीर अंदरूनी चोट उसकी मौत का कारण बनी।

आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त विवेक जैन ने पुष्टि की कि छात्र का शव भोपाल से लाया जा रहा है और परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए प्रकरण तैयार कर दिल्ली भेजा जाएगा।



Source link