Last Updated:
नई डस्टर में ट्रिपल स्क्रीन डैशबोर्ड दिखा, जो भारत में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगा. यह फीचर लग्जरी कारों में भी है.
नई दिल्ली. नई जनरेशन की डस्टर को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी सराहा गया है, खासकर इसके स्पोर्टी स्टाइलिंग, प्रीमियम फीचर्स और पावरट्रेन के लिए. हालांकि, भारत के लिए कुछ और खास की जरूरत हो सकती है, खासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कड़े कॉम्पटिशन को देखते हुए. हाल ही में सामने आई स्पाई इमेज में नई जनरेशन की डस्टर में ऐसे फीचर्स दिखे हैं जो भारतीय बाजार के लिए खास हो सकते हैं. आइए, एक नज़र डालते हैं.
नई डस्टर में ट्रिपल स्क्रीन देखी गई जैसा कि इमेज में देखा जा सकता है, डैशबोर्ड के बीच में एक स्क्रीन और बाईं ओर एक तीसरी स्क्रीन है. यह कार डिजाइन में एक नया इनोवेशन है, जहां तीसरी स्क्रीन खासतौर पर फ्रंट पैसेंजर के लिए है. यह अलग-अलग फंक्शन्स और एंटरटेनमेंट ऑप्शन्स तक ईजी रीच एंश्योर करती है और ड्राइवर को फोकस रखती है.
लग्जरी कारों वाला फीचर
जबकि ट्रिपल स्क्रीन लेआउट और इसी तरह की सेटअप्स मूल रूप से लग्जरी कारों में देखी गई थीं, यह फीचर आने वाले सालों में मेनस्ट्रीम में आने की उम्मीद है. इसका एक उदाहरण महिंद्रा XEV 9e है, जिसमें पहले से ही ट्रिपल स्क्रीन डैशबोर्ड है. आगामी महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट में भी ट्रिपल स्क्रीन डैश मिलने की उम्मीद है. यही बात आगामी टाटा सिएरा के लिए भी सही है.
इनसे होगी टक्कर
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में, नई रेनो डस्टर को हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगुन, होंडा एलीवेट और मारुति विक्टोरिस जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना होगा. हालांकि, इनमें से किसी में भी वर्तमान में ट्रिपल स्क्रीन लेआउट नहीं है. यहां तक कि नई डस्टर में भी यह ऑप्शन किसी भी ग्लोबल मार्केट में नहीं है.