ढाबे में आर्मी जवान और दोस्त पर हमला, ID छीनी: सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस पर मामूली धाराओं में केस दर्ज करने का आरोप – Katni News

ढाबे में आर्मी जवान और दोस्त पर हमला, ID छीनी:  सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस पर मामूली धाराओं में केस दर्ज करने का आरोप – Katni News


कटनी जिले के माधव नगर थाना अंतर्गत झिंझरी पुलिस चौकी क्षेत्र में सेना के जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

.

जवान शरद तिवारी अपने दोस्त विनय सराफ और अन्य दोस्तों के साथ ढाबे में खाना खाने पहुंचे थे, तभी वहां शराब के नशे में कुछ लोग हंगामा कर रहे थे। जब विनय सराफ ने उन्हें शोर मचाने से रोका तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। शिकायत के अनुसार, इस दौरान एक युवक ने चाकू से वार करने की कोशिश की। विनय को बचाने पहुंचे आर्मी जवान शरद तिवारी के साथ भी मारपीट की गई और उनके गले में टंगा आर्मी आईडी कार्ड छीन लिया गया।

सोमवार को एसपी कार्यालय में मामले की शिकायत की गई।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप

आर्मी जवान शरद तिवारी और विनय सराफ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह घटना 21 सितंबर की है। घटना के बाद जब वे रिपोर्ट दर्ज कराने झिंझरी पुलिस चौकी पहुंचे तो चौकी बंद मिली और कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया।

इसके बाद दोनों घायल हालत में माधव नगर थाने पहुंचे, लेकिन वहां भी तत्काल रिपोर्ट नहीं लिखी गई। अगली सुबह बड़ी मशक्कत के बाद झिंझरी चौकी में एफआईआर दर्ज हो पाई। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बयान और सीसीटीवी वीडियो देखने के बावजूद आरोपियों पर सिर्फ मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया और चाकू से हमले के आरोप को नजरअंदाज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर पीड़ितों ने आज एसपी कार्यालय में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

तीन आरोपी गिरफ्तार, धाराएं बढ़ाने का आश्वासन

एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि पीड़ितों पर चाकू से हमला हुआ है, तो डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।



Source link