दतिया में विसर्जन स्थलों पर तहसीदार-एसडीएम की ड्यूटी: चल समारोह में राजस्व अधिकारी और पटवारी संभालेंगे मोर्चा, रावण दहने के दौरान भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था – datia News

दतिया में विसर्जन स्थलों पर तहसीदार-एसडीएम की ड्यूटी:  चल समारोह में राजस्व अधिकारी और पटवारी संभालेंगे मोर्चा, रावण दहने के दौरान भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था – datia News


दतिया में माता विसर्जन और विजयदशमी के कार्यक्रमों को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। अलग-अलग तालाबों, नदियों और आयोजनों के स्थलों पर अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी सौंपी गई है।

.

विसर्जन स्थलों पर एसडीएम और तहसीलदार रहेंगे मौजूद माता विसर्जन के लिए तालाबों और नदियों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। करण सागर, असनई तालाब, कटोरा ताल, लाल के तालाब, उनाव बालाजी नदी और बड़ौनी तालाब पर तहसीलदार और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की टीम मौजूद रहेंगी। इन अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण, यातायात और आपात स्थितियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है।

चल समारोह में पटवारी संभालेंगे जिम्मेदारी विजयदशमी पर होने वाले चल समारोह और रावण दहन कार्यक्रम के लिए भी प्रशासन ने प्लान बनाया है। चल समारोह टाउन हॉल से शुरू होकर किला चौक, बिहारी मार्ग और बस स्टैंड होते हुए स्टेडियम ग्राउंड पहुंचेगा। इस दौरान तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी सुरक्षा और व्यवस्था संभालेंगे।

स्टेडियम ग्राउंड में गेट, मंच और रावण पुतले के पास भी अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। यह सभी व्यवस्थाएं एसडीएम संतोष तिवारी के निर्देशन में की गई हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और शांति बनाए रखते हुए आयोजनों में सहयोग दें।



Source link