दुर्गा व दशहरा चल समारोह मार्ग का निरीक्षण: सड़क, बिजली और पेयजल समेत सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सतर्क रहने पर दिया जोर – Bhopal News

दुर्गा व दशहरा चल समारोह मार्ग का निरीक्षण:  सड़क, बिजली और पेयजल समेत सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सतर्क रहने पर दिया जोर – Bhopal News



भोपाल हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ दुर्गा विसर्जन और दशहरा चल समारोह मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, पुलिस और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण की शुरुआत सेंट्रल लाइब्रेरी से

.

तिवारी ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चल समारोह के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए सड़क पर बड़े गड्ढों को तुरंत भरवाया जाए। मार्ग में लटक रहे बिजली और अन्य तारों को ऊपर उठाने और पेड़ों की निकली डालियों की छटाई करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा रास्ते में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसी भी असामाजिक तत्व की घुसपैठ रोकने के लिए सख्त निगरानी रखने पर जोर दिया गया।

उन्होंने कहा कि दुर्गा विसर्जन और दशहरा चल समारोह भोपाल की सांस्कृतिक पहचान हैं। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पूरे मार्ग पर साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहे।



Source link