भोपाल हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ दुर्गा विसर्जन और दशहरा चल समारोह मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, पुलिस और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण की शुरुआत सेंट्रल लाइब्रेरी से
.
तिवारी ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चल समारोह के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए सड़क पर बड़े गड्ढों को तुरंत भरवाया जाए। मार्ग में लटक रहे बिजली और अन्य तारों को ऊपर उठाने और पेड़ों की निकली डालियों की छटाई करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा रास्ते में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसी भी असामाजिक तत्व की घुसपैठ रोकने के लिए सख्त निगरानी रखने पर जोर दिया गया।
उन्होंने कहा कि दुर्गा विसर्जन और दशहरा चल समारोह भोपाल की सांस्कृतिक पहचान हैं। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पूरे मार्ग पर साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहे।